Abdu Rozik Fees For Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने अपने अनोखे अपीयरेंस से फैंस का दिल जीता है. हालांकि, एक कंटेस्टेंट को भारत के न होने के बावजूद ढेर सारा प्यार मिला. ये कंटेस्टेंट हैं अब्दू रोजिक (Abdu Rozik), जो तजाकिस्तान के रहने वाले हैं. तीन फुट के अब्दू ने ‘बिग बॉस’ में अपनी क्यूट पर्सनैलिटी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया. शो में वह टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक थे. वह पर वीक के लिए मोटी रकम वसूलते थे. आइए उनकी फीस पर एक नजर डालते हैं.


‘बिग बॉस 16’ में अब्दू रोजिक की फीस


अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के फेमस सिंगर हैं. इसके अलावा वह एक फेमस सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी हैं. उनकी पहुंच दुबई तक है. दुनियाभर में अब्दू एक जाना-पहचाना नाम हैं. वह ‘बिग बॉस 16’ में पहले दिन से ही ऑडियंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहे. वह प्रति हफ्ते के लिए मोटी रकम वसूलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दू रोजिक एक हफ्ते के लिए ढाई से तीन लाख रुपये तक चार्ज करते थे. वह कुल 11 हफ्ते तक शो में बने रहे थे. उन्होंने इन हफ्तों में करीब 30 से 33 लाख रुपये तक की कमाई कर ली थी.






अब्दू रोजिक की ‘बिग बॉस 16’ में वापसी!


19 साल के अब्दू रोजिक को कुछ समय पहले ही शो से बाहर जाना पड़ा था. अब्दू को एक लाइफ चेंजिंग अपॉर्चुनिटी मिली थी, जिसे वह हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे. ऐसे में उनके मैनेजर्स और मेकर्स के बीच बातचीत के बाद अब्दू शो से बाहर हुए. अब्दू के शो में वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है. ‘बिग बॉस’ ने भी कहा था कि, अब्दू शो में वापस आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक अब्दू शो में नहीं आए हैं. उनके फैंस अब्दू की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.






यह भी पढ़ें- Dipika Kakar Baby Bump: ‘ननद' सबा के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखा दीपिका कक्कड़ का बेबी बंप! देखें वीडियो