नई दिल्ली: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की एक्ट्रेस रह चुकीं स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे जौहर की तस्वीर को शेयर किया है. ये फोटो उस वक्त की है जिस वक्त स्मृति ईरानी स्टार प्लस के मशहूर सीरियल में 'तुल्सी' का किरदार निभाती थीं. स्मृति के बेटे जौहर अब 15 साल के हो गए हैं. टीवी एक्ट्रेस से केन्द्र सरकार में मंत्री बनीं स्मृति ईरानी ने जब से इंस्टाग्राम पर अपना आगाज किया है, तब से वह लगातार एक्टिव है. आए दिन स्मृति अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने विभाग (कपड़ा मंत्रालय) से जुड़े कुछ न कुछ आंकड़े और तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इसके अलावा श्रीमती ईरानी अपनी फैमिली की भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके पहले स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर किया था. स्मृति ईरानी टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद मोदी सरकार के मंत्रालय में कपड़ा मंत्री हैं. इसके पहले उन्हें मानव संसाधन और विकास मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था.