मुंबई: एक्टर रजनीश दुग्गल ने कहा कि वह आने वाले ऐतिहासिक सीरियल 'आरंभ' के लिए मार्शल आर्ट और तलवारबाजी सीख रहे हैं. इसमें वह योद्धा वरुणदेव के रूप में नजर आएंगे. सीरियल में रजनीश लंबे बालों, दाढ़ी वाले चेहरे और मांसल शरीर के साथ नजर आएंगे.

रजनीश ने कहा, "वरुण देव का मेरा लुक अनाड़ी और एक जनजाति को दिमाग में रखकर बनाया गया है, जो अभी तक व्यवस्थित नहीं हो पाया है और वह एक ऐसी जमीन की तलाश में है, जिसे वह अपना कह सके. मेरी पोशाक के लिए ढेर सारे चमड़े और प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया गया है."

उन्होंने कहा, "मैंने इसके लिए लगभग चार-छह महीने तक दाढ़ी और नाखून बढ़ाए और चम्मच और कांटे को छोड़ हाथों से खाया."

उन्होंने कहा, "किरदार की रियलिटी दिखाने के लिए असली बालों के विग्स का इस्तेमाल किया गया है. मैं एक योद्धा की भूमिका में हूं, इसलिए मैं पिछले चार-छह महीने से मार्शल आर्ट और तलवारबाजी सीख रहा हूं."

'आरंभ' का टेलिकास्ट टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होगा.