कल यानी 11 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है. शुक्रवार को अमिताभ बच्चन 77 साल के हो जाएंगे. इसे ध्यान में रखते हुए सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले क्विज गेमशो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर मशहूर सरोद वादम अमजद अली खान ने शिरकत की.


शुक्रवार को मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन से पहले दिग्गज सरोद वादक अमजद अली खान ने अपने बेटों अमान और अयान के साथ मिलकर लोकप्रिय क्विज शो के सेट पर एक संगीतमय प्रस्तुति दी. इस आने वाले एपिसोड की शूटिंग के लिए इन तीनों संगीतज्ञों ने राग हरिवंश कल्याण शीर्षक वाले एक विशेष राग का प्रस्तुतिकरण किया जिसे बिग बी के दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की याद में तैयार किया है.


इस विशेष राग का प्रस्तुतिकरण अमिताभ बच्चन के समक्ष करने से पहले अमजद अली खान ने कहा, "हमने देखा है कि किस तरह से अमित जी ने निस्वार्थ भाव से अथाह प्रेम और सम्मान के साथ अपने माता-पिता की सेवा उनकी आखिरी सांस तक की है, इसलिए हम जानते थे कि इस संगीतमय प्रस्तुति को अपने पिता को समर्पित करके वह कितने खुश होंगे."


इस दिग्गज संगीतज्ञ ने यह भी कहा, "जिस तरीके से वह अपने आपको पेश करते हैं और जिस तरह के लफ्जों का वह इस्तेमाल करते हैं, उसकी हम सराहना करते हैं."


अमिताभ बच्चन के इस बर्थडे स्पेशल एपिसोड का प्रसारण शुक्रवार को सोनी टीवी पर होगा.


अमिताभ बच्चन कल यानी शुक्रवार को 77 साल के होने वाले हैं. अपनी लाइफ में उन्होंने 50 साल से भी ज्यादा का वक्त बॉलीवुड में गुजारा है. शुरुआत की उनकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन बाद में उन्होंने जिस तरह अपनी फिल्मों में कमबैक किया, जिसके चलते आज अमिताभ सदी के महानायक बन चुके हैं. उन्होंने मनोरंजन की हर विधा में काम किया है. फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा अमिताभ ने कई गानों में अपनी आवाज दी है, इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरीज 'युद्ध' में भी काम किया था. अमिताभ ने रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के साथ-साथ पिछले 19 सालों से मशहूर गेमशो कौन बनेगा करोड़पति का भी हिस्स हैं.