नई दिल्ली: तीन तलाक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कल यानी मंगलवार को एतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे खत्म कर दिया. कोर्ट के इस आदेश को मुस्लिम महिलाओं को बड़ी राहत माना जा रहा है. मशहूर टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है.


अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांका ने कहा है, ''मैं मुस्लिम समुदाय की महिलाओं के लिए खुशी मनाती हूं. आखिरकार उन्हें भी शादी में बराबर का हक मिल गया है, इससे पहले तक यह सिर्फ एक तरफा फैसला रहता था. तीन तलाक की वजह से महिलाओं को हर वक्त डर में रहना पड़ता और और अपने पति के अनुसार ही चलना होता था. इन महिलाओं के लिए अब एक नये दौर की शुरुआत हुई है. मैं उन लोगों को सलाम करती हूं जिन्होंने इनके हक की लड़ाई को लड़ा है.''


 






बता दें कि टीवी की यह मशहूर अदाकार इन दिनों स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'इशिता भल्ला का किरदार निभा रही है. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब सामाजिक मुद्दे पर दिव्यांका ने अपनी राय रखी है. इससे पहले भी दिव्यांका इस तरह के मु्द्दों पर बेबाक होकर बयान देती हैं.

कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में 12 साल की बच्ची के साथ हुए रेप की घटना के बाद दिव्यांका काफी दुखी हो गई थी. इतना ही नहीं दिव्यांका ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से सवाल कर डाला था और कहा था कि आखिर देश की बेटियां कब सुरक्षित महसूस करेंगी.