विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' हॉलीवुड के बिग ब्रदर से प्रेरित भारत के टेलीविजन शो में सबसे ज्यादा चर्चित रिएलीटी शो में से एक है. इस शो में अक्सर अभिनेताओं के साथ-साथ कॉमनर्स एक ही प्लेटफॉर्म शेयर करते है. हमेशा से लोगों का ध्यान कॉमनर्स पर गया है, उनमें से कुछ को छोटे पर्दे पर जगह मिली तो कुछ ने रुपहले पर्दे की तरफ रुख किया. बिग बॉस के एक विनर रह चुके हैं मनवीर गुर्जर, जिनके साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है.


नोएडा के एक कॉमनर कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले मनवीर अब किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. ऐसा सुनने में आया है कि मनवीर जल्द ही एक्टिंग में हाथ आजमाने वाले हैं. जिसकी लिए वह अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें मनवीर छोटे पर्दे के लिए नहीं बल्कि बड़े पर्दे में अपना हाथ आजमाना जा रहे हैं.


जी हां, आपने सही पढ़ा! उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "!! -... # शुटलाइफ # पहलवान".





इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, मनवीर एक फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. जो पहलवान की जिंदगी के ऊपर आधारित है. जाहिर है मनवीर इस फिल्म में फाइट सीन्स करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं.