मुंबई: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा इस विवादित रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बाद घर-घर में मशहूर हो गईं. ऐसी खबरें हैं कि बंदगी जल्द टीवी पर वापसी करने के लिए तैयारी में हैं. हालांकि, इस बार वह किसी से रोमांस करती नहीं दिखाई देंगी क्योंकि इस बार उनका सामना डर और खतरों से से होने जा रहा है. जी हां, बिग बॉस की यह खूबसूरत कंटेस्टेंट अब खतरों से खेलने जा रही हैं.





रियलिटी पोस्ट के मुताबिक ऐसी खबरें हैं कि रियलिटी टीवी स्टार कलर्स के स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के आने वाले सीजन में हिस्सा लेने वाली हैं, और इस शो के लिए वह पूरी तरह से खुद को तैयार करने में जुट गई हैं. बंदगी के करीबी सोर्स ने पोर्टल की बातचीत में कहा, "बंदगी इस शो के बॉन्ड साइन करने जा रही हैं. उन्हें कुछ समय पहले खतरों के खिलड़ी के सीजन 9 पेशकश की गई थी लेकिन पिछले प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण वह इस शो के लिए हां नहीं कह सकती थीं.''





कलर्स टीवी और शो के निर्माता उनकी इसी लोकप्रियता को खतरों के खिलाड़ी में भुनाना चाहते हैं.


इससे पहले बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने इस खबर की पुष्टि की थी कि वह खतरों के खिलाड़ी 9 में हिस्सा लेने जा रही हैं. बहरहाल अब देखना यह होगा बिग बॉस के घर में एक दूसरे से दूरी रखने वाली के कंटेस्टेंट्स क्या इस नए शो में दोस्त बन पाएंगी? बंदगी अपने बिग बॉस हाउसमेट हिना खान से इस शो के बारे में कुछ सुझाव हासिल कर सकती हैं, जो पिछले साल बिग बॉस में रनर-अप थीं.





इनके अलावा अवीका गोर, जैन इमाम, करण पटेल, शमिता शेट्टी, जसमीन भसीन और पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत भी स्टंट-आधारित इस रियलिटी शो में देखे जाएंगे.