The Magic Of Shiri Teaser Out: ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग से टीवी तक का सफर तय करने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी अब अपनी अगली वेब सीरीज के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए बेताब हैं. दिव्यांका त्रिपाठी की वेब सीरीज द मैजिक ऑफ शिरी का टीजर सामने आ चुका है. अपनी अपकमिंग वेब सीरीज में दिव्यांका एक काबिल जादूगरनी का किरदार निभा रही हैं, जो कि नामी मेजीशियन बनना चाहती हैं


क्या है दिव्यांका त्रिपाठी की वेब सीरीज में?


सीरीज में दिव्यांका एक आम महिला के रूप में दिखाई देंगी जिसका सपना है कि वे एक बड़ी मेजीशियन बने. ऐसे में अपने घर के काम काज निपाटा कर मेजीशियन बनने का सपना देखना उसकी फेवरेट हॉबी होगी. हालांकि, अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वे काफी दौड़ धूप भी करती दिखेंगी.  सीरीज में एक्टर जावेद जाफरी नजर आएंगे जो कि बड़े जादूगर का रोल प्ले करेंगे.


यहां देखें टीजर






सीरीज में दिव्यांका का लुक
सीरीज के टीजर में दिव्यांका का लुक एक दम साधारण है. लेकिन जादूगरनी के वेश में आते ही दिव्यांका काफी मिस्टीरियस लगने लगती हैं, टीजर के कुछ शॉट्स में जादूगरनी के नॉर्मल लाइफ के सीन्स भी हैं, जिसमें वह अपने पति और बच्चों के साथ स्कूटर में ट्रैवल करती दिखती है. दिव्यांका की ये सीरीज एक घरेलू महिला के स्ट्रगल की कहानी है, जो अपने जोन से बाहर निकल कर अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से कुछ अलग करना चाहती है. ऐसे में कितना मुश्किल होने वाला है उसके लिए ये सफर सीरीज में देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा. दिव्यांका त्रिपाठी टीवी शोज में बेस्ट बहू 'इशिता' के रूप में जानी जाती हैं. लेकिन अपनी इस वेब सीरीज के माध्यम से वे अपनी इस इमेज को तोड़ने की कोशिश करती नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें: Raaj Kumar Death Anniversary: तलवार से केक काटते थे राज कुमार, फिल्में फ्लॉप होने पर इस वजह से बढ़ा देते थे फीस