The Kapil Sharma Show Latest Episode: सोनी टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन लोगों को पसंद आ रहा है. इस बार भले ही होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ नई स्टार कास्ट नजर आ रही हो, लेकिन सभी कॉमेडियन अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से शो में आए मेहमानों और दर्शकों को हंसाने में कामयाब हो रहे हैं. बीते एपिसोड में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के स्टार्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan), राधिका आप्टे (Radhika Apte), रोहित सराफ, शारिब हाशमी, सत्यदीप मिश्रा, योगिता भयानी समेत अन्य कास्ट आई थी.


सैफ के क्लोदिंग ब्रांड पर कपिल शर्मा ने ली चुटकी


कपिल शर्मा और उनकी बैंटर ने सभी स्टार्स के साथ खूब मस्ती-मजाक की और सभी का मनोरंजन किया. इस दौरान सैफ अली खान से जुड़े कुछ हैरान करने वाले खुलासे भी हुए. कपिल शर्मा ने सैफ अली खान के क्लोदिंग ब्रांड को लेकर मजाक किया. कपिल उनसे चुटकी लेते हुए पूछते हैं कि, आज तक पटौदियों ने जितने कपड़े पहने हैं, क्या वही मिलते हैं वहां पर? इस पर सैफ जवाब देते हैं कि, उनके क्लोदिंग ब्रांड में नए कपड़े मिलते हैं और जो नहीं बिकते हैं, उसे वह खुद पहन लेते हैं.


इंटरनेशनल डेटिंग ऐप पर सैफ अली खान की फोटो


कपिल के शो में सैफ अली खान ने खुलासा किया कि, उनकी फिल्म ‘कल हो ना हो’ (Kal Ho Na Ho) की एक तस्वीर को इंटरनेशनल डेटिंग ऐप (International Dating App) पर डाल दी गई थी और उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था. फिर अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने जब उनसे पूछा कि, क्या सभी ने उनकी तस्वीर को राइट स्वाइप किया था? तब सैफ ने कहा, “न्यूज़ में आई थी, ये बात….बाद में पता चला कि झूठा है.”






सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म


सैफ अली खान की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म आर माधवन की साउथ फिल्म की रीमेक है. इसमें सैफ के साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लीड रोल में हैं. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16: शिविन नारंग संग ‘बिग बॉस 16’ में भाग लेंगी सुरभि ज्योति? पोस्ट शेयर कर दिया रिएक्शन


Jhalak Dikhhla Jaa 10: निया शर्मा से छिनी ‘गोल्डन चेयर’, गशमीर महाजनी ने SRK के गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस से मारी बाजी