The Kapil Sharma Show Promo: कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते सितारों का ताता लगा रहता है, जिनके साथ फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ढेर सारी मस्ती और ऑडियंस को एंटरटेन करते हैं. जब से शो का नया सीजन शुरू हुआ है, कई बॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं. अब बारी है सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) के जजेस नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की, जो शो के अगले मेहमान हैं.


‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में नेहा, विशाल और हिमेश के साथ कपिल मस्ती करते दिखाई देंगे. सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में कपिल विशाल के टकलेपन का मजाक उड़ाते हैं. साथ ही वह शो में हिमेश के रोने का भी मजाक बनाते हैं और कहते हैं कि, अब शो में नेहा कक्कड़ से ज्यादा हिमेश रोते हुए नजर आते हैं.


अपने पास पति रोहन की फोटो रखने की बताई वजह


वहीं, कपिल शर्मा नेहा कक्कड़ से रोहनप्रीत की तस्वीर को हमेशा अपने पास रखने की वजह के बारे मे भी खुलासा करती हैं. कपिल बताते हैं कि, नेहा ‘इंडियन आइडल’ में अपने टेबल पर अपने पति रोहनप्रीत की फोटो रखती हैं. वह नेहा से पूछते हैं, “मोहब्बत के चलते फोटो रखती हो या यह सोचकर कि अब कोई मेरे पर लाइन ना मारे?” इस पर रिप्लाई करते हुए नेहा बताती हैं, “फोटो में अपने बाजू में इसलिए रखती हूं, क्योंकि वह मेरा रिमाइंडर है कि, नेहू शादी हो गई है, इधर उधर मत देखो.”






नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह कौन हैं?


नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. रोहन पंजाबी सिंगर हैं. दोनों ने 2020 में एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था, तभी उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. बिना देर किए उन्होंने कुछ महीनों के अंदर शादी कर ली थी.


यह भी पढ़ें


Bigg Boss ने दर्शकों से पूछा कैसा लगा आपको ग्रैंड प्रीमियर? फैंस ने बोरिंग कहकर इन कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास


साजिद का सपोर्ट करने से लेकर सलमान खान संग नजदीकियों तक, जब Shehnaaz Gill पर भारी पड़ीं ये गलतियां...