Archana Puran Singh On The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा के शो पर इस बार जाने माने मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रैक्टर पहुंचे. ऐसे में उन्होंने कपिल शर्मा के साथ मिल कर अर्चना पूरण सिंह की खूब खिल्ली उड़ाई. मिक्की सिंह ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में बताया कि अर्चना पूरण सिंह के फेस पर उन्हें कितना मेकअप लगाना पड़ता है.
कपिल शर्मा ने अर्चना पर मारा जोक, तो मिक्की सिंह ने दिया साथ
शो पर जब कपिल शर्मा ने मिक्की से पूछा कि क्या आपको थोड़ा अंदाजा है कि अर्चना सिंह के फेस पर कितना प्रोडक्ट लग जाता होगा? इस पर मिक्की ने भी मजाकिया अंदाज में बताया हां जी, बिलकुल पता है. सकरीब 5-7 ग्राम मेकअप की रिक्वायरमेंट पड़ती है. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा- 'मुझे लाइट मेकअप करना पसंद है.' इस पर अर्चना पूरण सिंह ने जवाब में कहा- 'मिक्की प्लीज झूठ मत बोलो. कम से कम 8 ग्राम तो मुझे लगता ही है. और मैं बता दूं कि मिक्की को 10 ग्राम मेकअप से ज्यादा करना पसंद नहीं है.'
बतादें इस बार कपिल शर्मा के शो पर फेमस डिजाइनर और आर्टिस्ट आए थे. नीतू लूला, डब्बू रत्नानी, अलान आमीन, आलम हकीम, मिक्की कॉन्ट्रैक्टर और गणेश आचार्या कपिल के शो पर मस्ती करते दिखे. ऐसे में अब कपिल ने नीता लूला की तरफ रुख किया.
नीता लूला ने बताया मजेदार किस्सा
कपिल ने फैशन डिजाइनर नीता लूला से कहा- 'नीता मैम ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी ने आपका डुप्लीकेट कॉपी ड्रेस पहन लिया हो और आपने उसे पकड़ लिया हो?' इस पर नीता लूला ने कहा- 'हां एक बार ऐसा हुआ था. मैं शॉप गई थी, तो उन्होंने मुझे कहा कि कुछ नए कलेक्शन आए हैं. सारी के नए कलेक्शन हैं.तो मैंने उन्हें दिखाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि ये साड़ियां देवदास से हैं और नीता मैम ने हमें इसकी फर्स्ट कॉपी भिजवाई है. तो मैंने भी खेलना शुरू कर दिया. मैंने पूछा कि नीता मैंम ने ऐसा कितनी बार किया है. इस पर उसने कहा'नीता मैम तो हमारी शॉप पर आती हैं.हर 15 दिन में उनका आना होता है. वो हमें अपनी ड्रेसेस की फर्स्ट कॉपी देकर जाती हैं, फिर मैंने अपना कार्ड निकाला औऱ उन्हें अपॉइंटमेंट के लिए पूछने लगी, उस वक्त उनके एक्सप्रेशन देखने लायक थे.'
ये भी पढ़ें : Anil Kapoor Oxygen Therapy: अनिल कपूर ने ली ऑक्सीजन थेरेपी तो अनुपम खेर ने लिए मजे, बोले- 'बताया नहीं आप चांद पर जा रहे हो'