The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा का प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के लिए कार्तिक और कियारा द कपिल शर्मा शो में गए हैं. जहां कपिल की टीम सत्यप्रेम की कथा की स्टारकास्ट के साथ मस्ती करते हुए नजर आएगी. धर्मेंद्र बनकर आए और वह कार्तिक आर्यन के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की.

द कपिल शर्मा शो में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और गजराज राव फिल्म के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. ये एक लव स्टोरी है. कार्तिक और कियारा की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें कीकू शारदा और कृष्णा कार्तिक के साथ मस्ती करते हैं.

कृष्णा ने बताया कार्तिक का रिलेशनशिप स्टेटसवीडियो में कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा कार्तिक के रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करतें हैं. जिसके बाद कृष्णा कहते हैं कि कोई बंदा जब 4 करोड़ की कार खरीदता है तो क्या वो गजराज राव जी को घुमाने के लिए खरीदेगा. कृष्णा की बात सुनकर कार्तिक जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

वीडियो में कपिल शर्मा पूछते हैं कि फिल्म में दिल का रंग लाल की जगह सफेद क्यों हैं. जिसके जवाब में कार्तिक कहते हैं क्योंकि ये साफ है. फिर कपिल कहते हैं कि ये तो ये तो कियारा का हो गया, आपका कौनसा है. कपिल की बात सुनकर वहां बैठे सभी लगो हंसने लगते हैं.

बता दें द कपिल शर्मा शो जल्द ही बंद होने जा रहा है. इस शो को इंडियाज गॉट टैलेंट रिप्लेस करेगा. इस शो को किरण खेर, शिल्पा शेट्टी और रैपर बादशाह जज करते हुए नजर आएंगे. द कपिल शर्मा शो का आखिरी एपिसोड 2 जुलाई या 9 जुलाई को टेलिकास्ट होगा.

ये भी पढ़ें: तलाक के बाद कॉफी डेट पर स्पॉट हुए Charu Asopa-Rajeev Sen हो रहे ट्रोल, लोग बोले- 'डेली सोप है क्या इनकी लाइफ'