GHKKPM: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में जल्द ही 20 साल का लीप आने वाला है. ऐसे में शो के मेन लीड के लिए दो सेलेब्स के नाम फाइनल होने की बात सामने आ रही हैGHKKPM: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल है. इस शो में नील भट्ट और आयशा सिंह अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. यह शो शुरू से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है.


इस सीरियल में लव ट्रायंगल की कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. हालांकि अब इस शो में 20 साल का जनरेशन लीप देखने को मिलेगा. ऐसे में अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में कई नए चेहरे नजर आएंगे. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो टीवी सेलेब्स को इस शो के लीड कैरेक्टर के लिए फाइनल कर लिया गया है.


गुम है किसी के प्यार में’ के लीड रोल में कौन आएंगे नजर?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक पॉपुलर एक्टर अभिषेक निगम और भाविका शर्मा को ‘गुम है किसी के प्यार में’ के पोस्ट-जेनरेशन लीप में मेन लीड प्ले करने के लिए साइन किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि अभिषेक और भाविका शर्मा ने शो के मॉक एपिसोड के लिए शूटिंग की है और उन्हें लीड भूमिका निभाने के लिए फाइनल किया गया है. 20 जून को भाविका और अभिषेक ने शो के प्रोमो की शूटिंग भी की. मेकर्स जल्द ही एक प्रोमो जारी कर दर्शकों को लीप के बाद के एपिसोड की एक झलक दिखाएंगे.


गुम है..’ की नई कास्ट पेश करेंगी बॉलीवुड दिवा रेखा
बता दें कि बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने रविवार 18 जून को मुंबई के एक होटल में ‘गुम है किसी के प्यार में’ के प्रोमो के लिए शूटिंग की. प्रोमो में रेखा ने शो की नेक्स्ट जनरेशन को इंट्रोड्यूस किया. शूट को दो सेगमेंट में शेड्यूल किया गया है, जहां एक्ट्रेस आगे की कहानी सुनाती नजर आएंगी.


यह भी पढ़ें:-Reema Lagoo Birth Anniversary: एक्टिंग के लिए रीमा लागू ने छोड़ दी थी पढ़ाई, जूही और सलमान कहते थे 'मां'