कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' के पिछले एपिसोड में पंजाबी गायकों का जमाबड़ा लगा था. कपिल के रविवार के एपिसोड में सिंगर दलेर मेहंदी, मीका सिंह, हंसराज हंस और जसबीर जस्सी पहुचें थें. इन सब के एक साथ आने से कॉमेडी के शो में सिंगिंग का भी तड़का लग गया था. सभी कलाकारों में अपने स्ट्रगल के साथ-साथ एक दूसरे के कई राज भी खोले.

शो के दौरान जसबीर जस्सी ने बताया कि मैं एक बार मीका के घर गया था तो मैंने देखा की मीका एक आदमी को फूल लगाने, झाडू लगाने का आर्डर दे रहे हैं. फिर मैंने देखा की वही आदमी मंदिर में पूजा पाठ भी कर रहा है. मुझे लगा होगा कोई. लेकिन मैंने देखा की मैं जब भी मीका के घर जाता था मुझे वो आदमी घर के काम करने के बाद पूजा पाठ करते नजर आता था.

जसबीर जस्सी ने इस पर कहा कि मैंने मीका पाजी से पूछा कि आदमी है कौन? मीका ने कहा कि ये मेरा ड्राइवर है. ये यहां के सारे काम करने के बाद घर जाकर पूजा पाठ करता था. तो मैंने कहा कि जो पूजा पाठ घर जाकर करते हो वो यहीं पर करो और जो मांगना है मेरे लिए मांगो. जसबीर जस्सी ने ये भी बताया कि मीका अपनी टीम को वैष्णो देवी के मंदिर लेकर जाते हैं और वहां ले जाकर सबसे बोलते हैं कि जो मांगना है मेरे लिए मांगो. इसके साथ ही वो सबसे बोल देते हैं जो भी मांगना जोर जोर से बोलकर मांगना.

'द कपिल शर्मा शो' के दौरान दलेर मेंहदी और उनके समधी हंसराज हंस ने भी बताया कि क्यों उन्होंने एक दूसरे का साथ रिश्तेदारी की है. हंसराज हंस ने कहा कि मैंने अजीत (दलेर मेंहदी की बेटी) के रूप में बहु को नहीं बेटी को अपने घर लाया है.

सास, बहू और साजिश : देखिए फुल एपिसोड