जल्द ही स्टार प्लस पर स्टार डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 9' टेलिकास्ट होने वाला है. इस शो के बारे में अभी सिर्फ इतना ही बताया गया है कि सलमान खान और कैटरीना इसे जज करेंगे. वहीं जेनीफर विगेंट और सुनील ग्रोवर इसे होस्ट करने वाले हैं. शो के कंटेस्टेंट के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई  है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस बार के सीजन में हिना खान और उनके बॉयफ्रैंड रॉकी जायसवाल की जोड़ी नजर आ सकती है.


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस शो के मेकर्स ने हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी को इस शो का हिस्से बनने के लिए अप्रेच किया है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि हिना ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है. लेकिन अगर हिना इस शो के लिए तैयार हो जाती हैं, तो फिर जल्द ही वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छोटे पर्दे पर नजर आ सकती हैं.


बता दें कि 'नच बलिए' के पिछले सीजन काफी लोकप्रिय रहे हैं. इस बार के सीजन को हिट करना के लिए शो के मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सलमान और कैटरीना के अलावा कहा जा रहा है कि अरबाज और मलाइका भी बतौर जज के रोल में नजर आ सकते हैं. फिलहाल हिना 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के किरदार में नजर आ रही हैं.



कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लिया निशाने पर, कहा- देशवासियों के पैसे से आप मर्सिडीज में घूमते हैं