Sumona Chakravarti Video: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को पसंद करने वालों की कमी नहीं है. ऑडियंस को हंसने पर मजबूर करने वाले इस शो के सभी किरदार भी काफी पॉपुलर हैं. एक किरदार तो सालों से शो में दिखाई दे रहा है, जिसकी मौजूदगी से फैंस हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं और वह हैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ऑन-स्क्रीन वाइफ बिंदू उर्फ सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti). सुमोना को शो में बिंदू के किरदार में काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में, उनका एक वीडियो सामने आया, जिसे देख लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.


सुमोना चक्रवर्ती का फिटनेस वीडियो


दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती ने जिम में कसरत करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वह जिम में कड़ी मेहनत करके पसीना बहा रही हैं. उन्होंने ब्लू जिम वियर पहना हुआ है. वीडियो के साथ सुमोना ने कैप्शन में लिखा, “जब मैं ब्लू फील कर रही हूं, वो भी 6.30 बजे.” वीडियो देख साफ पता चलता है कि सुमोना अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखती हैं. वह फिट बॉडी के लिए जिम में खूब पसीना बहाती हैं.






सुमोना के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन


सुमोना का ये वीडियो देख लोगों ने मजेदार कमेंट्स करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा, “बिंदू ये किस लाइन में आ गए.” एक ने कहा, “बेइज्जती कराने के लिए भी इतनी मेहनत करनी पड़ती है.” एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “पता नहीं इतनी मेहनती बीवी को कपिल क्यों सताता रहता है.” कई लोगों ने सुमोना के हाइट का मजाक उड़ाया तो कुछ ने उनके होंठो का.




















बंद होगा TKSS


सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में होस्ट कपिल शर्मा की वाइफ का किरदार निभाती हैं. शो में देखा जाता है कि किस तरह कपिल सुमोना की इंसल्ट करते रहते हैं और उनका मजाक बनाते हैं, खासकर उनके होंठों का. लोगों को उनकी बॉन्डिंग खूब भाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा का शो जून में बंद हो जाएगा. जुलाई में सभी स्टार कास्ट को अमेरिका के टूर पर ले जाया जाएगा. इसके बाद ही नया सीजन शुरू होगा.


यह भी पढ़ें- Anupamaa: बहू बनकर कपाड़िया हाउस में पाखी की एंट्री, बरखा से छीनेगी अनुपमा का हक, अपनी अनु से मिलेगा अनुज