The Kapil Sharma Show Written Episode: 'द कपिल शर्मा शो' के 27 नवंबर के एपिसोड में जमकर कॉमेडी का तड़का लगा. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और चित्रांगदा सिंह(Chitrangada Singh) 'बॉब बिस्वास' के प्रमोशन के लिए आए थे. कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन ने जमकर मनोरंजन किया. अभिषेक बच्चन ने अपनी को-एक्टर चित्रांगदा का भी जमकर मजाक बनाया. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इंस्टाग्राम रील्स को लेकर सवाल किया जिसपर अभिषेक ने कहा कि चित्रांगदा कुत्तों के साथ रील्स बनाती हैं.


अभिषेक ने कहा, कुत्ता को कुछ समझ नहीं पाता लेकिन चित्रांगदा उनके साथ बातें करती हुई रील्स बनाती रहती हैं. चित्रागंदा के बारे में यह बात सामने आने के बाद कपिल शर्मा समेत सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसने लगे. अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह के कॉमेडी शो में आने से जमकर एंटरटेनमेंट देखने को मिला. कीकू शारदा ने जमकर शो में कॉमेडी की. 






कीकू शारदा ने अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह को डांस करने के लिए कहा. जिसपर अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं जान गया हूं कि तुम्हें चित्रांगदा के साथ डांस करना है मुझे कबाब में हड्डी की तरह लेकर जाने की जरुरत नहीं है. अभिषेक की इस बात को सुनने के बाद कीकू शारदा कहते हैं कि आप नगीना हैं. कपिल शर्मा शो में जमकर हंसी के ठहाके लगते हैं. 






अभिषेक बच्चन से कपिल शर्मा ने सवाल किए कि अगर शादी को लेकर उन्हें कांट्रेक्ट्स देने होंगे तो वह किसे देंगे. जोड़ी बनाने का किसे कांट्रेक्ट देंगे. अभिषेक इसपर हंसते हुए कहते हैं कि एक ही तो है करण जौहर. अभिषेक बच्चन से फिर कपिल ने पूछा कि शादी के कपड़ों का कांट्रेक्ट किसे देंगे. इसपर अभिषेक अपनी हंसी को कंट्रोल करते हुए कहते हैं कि रणवीर सिंह. वो दूल्हा-दुल्हन दोनों के कपड़े पहन सकता है. अभिषेक के इस जवाब के बाद अर्चना पूरण सिंह समेत सभी दर्शक जमकर ठहाके मारने लगते हैं. 


ये भी पढ़ें:


Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee के सिर पर Shamita Shetty ने फोड़ी कांच की बोतल, Ravi Dubey और Ravi Kishan ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का 


Himanshi Khurana Birthday: 'पंजाब की Aishwarya Rai' के बर्थडे पर साथ कैंडल बुझाते दिखे बॉयफ्रेंड Asim Riaz, हिमांशी खुराना ने सिल्वर ड्रेस में दिए पोज