The Great Indian Kapil Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' से दर्शकों को फुल एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. एड शीरन ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शाहरुख खान के करिश्मे की तारीफ की. उन्होंने किंग और अरमान मलिक के बॉलीवुड गानों की तारीफ की. इस एपिसोड में कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के साथ खूब मस्ती की. 


शाहरुख खान के रंग में रंगे हॉलीवुड सिंगर एड शीरन


जब हॉलीवुड सिंगर एड शीरन ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में गेस्ट बनकर आए तो हलचल मच गई. शो में शीरन ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी यादगार मुलाकात का जिक्र किया. एड शीरन ने किंग खान के स्वभाव की खूब तारीफ की. कपिल ने उनसे शाहरुख खान के साथ मुलाकात के बारे में पूछा तो एड शीरन ने मुंबई में फंक्शन में मंच के पीछे शाहरुख खान से मुलाकात के अपने अनुभव को याद किया. 






सिंगर ने किंग खान के करिश्मा और अच्छे स्वभाव से शॉकिंग थे. एड ने खुलासा किया कि वह उनसे पहली बार 2017 में मिले थे और इस बार 2024 में उनके घर पर दोबारा मिले. उन्होंने शेयर किया, 'मैं शाहरुख से पहली बार 2017 में मिला था और दूसरी बार मैं उनसे इस बार 2024 में मिला था. मैं उनके घर गया, उन्होंने मुझे कुछ डांस मूव्स सिखाए और हमने कुछ गाने पर ठुमके लगाए. वह इतना बड़ा है और फिर भी बहुत बेस्ट है.'






किंग और अरमान मलिक के गाने है बहुत पसंद


इसके बाद हॉलीवुड सिंगर एड शीरन ने बॉलीवुड गानों की भी तारीफ की और खुलासा किया कि वह उनके कितने शौकीन हैं और आमतौर पर सफर के दौरान उन्हें सुनते हैं. इसके बाद एड ने किंग खान और अरमान मलिक की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'आमतौर पर जब मैं कही जाता हूं, तो कुछ पॉपुलर बॉलीवुड गाने सुनता हूं. मुझे किंग और अरमान मलिक के गाने बहुत पसंद हैं.


 


यह भी पढ़ें:  Cannes 2024: पिंक-ब्लैक फिश टेल गाउन पहन 'मरमेड' लगीं कियारा आडवाणी! ड्रेस पर लगे बो ने खींचा ध्यान, देखें तस्वीरें