Shehnaaz Gill Makeover: फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं. उनके अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल भी इस मूवी में नजर आएंगी. ट्रेलर लॉन्च में शहनाज गिल का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला था. अब हाल ही में फैंस के साथ लाइव चैट में शहनाज ने अपने मेकओवर को लेकर बातचीत की है.


मेकओवर को लेकर शहनाज गिल ने कहा ये
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शहनाज ने अपने मेकओवर का क्रेडिट रिया कपूर को दिया. शहनाज ने कहा, 'उन्होंने मुझे पूरा बदल दिया. पहले आप सोनम कपूर को देखते थे और WOW फील करते थे. वो बहुत अच्छे से ड्रेसअप होती हैं. रिया ने मुझे वैसा ही मेकओवर दिया है.'



बता दें कि शहनाज गिल पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता था. उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. इस शो से शहनाज हर तरफ छा गईं. उनकी क्यूटनेस को फैंस ने खूब सराहा था. शो में सिद्धार्थ शुक्ला संग केमिस्ट्री पसंद की गई थी. शो से बाहर निकलने के बाद से ही शहनाज गिल ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान 6 महीने में 12 किलो वजन कम किया था. अब वो अपने फैशन स्टेटमेंट से हर किसी को हैरान करती हैं. उनके वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो थैंक यू फॉर कमिंग के अलावा उनके हाथ में एक पंजाबी फिल्म Ranna Ch Dhanna भी है. ये फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.


फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की बात करें तो इसमें भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के अलावा कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी जैसी एक्ट्रेस भी नजर आएंगी. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'जवान' के फैन हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बोले - 'फिल्म बताती है कि किन मुद्दों पर करना चाहिए वोट'