Tejasswi Prakash At Mahakaleshwar Temple: तेजस्वी प्रकाश टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. अभिनेत्री आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अपने इस खास दिन की शुरुआत एक्ट्रेस ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करके की. तेजस्वी की महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने और पूजा करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

32वें बर्थडे पर तेजस्वी प्रकाश ने किए महाकाल के दर्शनतेजस्वी प्रकाश ने मंगलवार की सुबह मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और अपने 32वें जन्मदिन के अवसर पर बाबा का आशीर्वाद लिया. उन्होंने 'भस्म आरती' में भाग लिया और विधि -विधान के साथ महाकाल की पूजा-अर्चना भी की. वायरल हुई वीडियो में तेजस्वी को मंदिर के गर्भगृह के पास आशीर्वाद मांगते, भगवान शिव से प्रार्थना करते और पुजारियों द्वारा बताए गए अनुष्ठान करते हुए देखा जा सकता है.

 

महाकाल के दर्शन के बाद ब्लेस फील कर रहीं तेजस्वी प्रकाशपूजा-अर्चना के बाद तेजस्वी ने एएनआई से कहा, "मैंने आज दर्शन और भस्म आरती के लिए महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया. आज मेरा जन्मदिन भी है और पूजा-अर्चना के बाद मैं और भी ब्लेस फील कर रही हूंय मेरा दिन सुबह 3 बजे ही शुरू हो गया था...आरती के दौरान मैंने अपने अंदर शक्ति और ऊर्जा का संचार महसूस किया."

तेजस्वी ने तिलक लगाए हुए शेयर की सेल्फीतेजस्वी ने मंदिर के बाहर से एक प्यारी सी सेल्फी भी शेयर की, जिसमें उन्हें माथे पर 'महाकाल' का तिलक लगाए हुए देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "जय महाकाल! मैं अपने जन्मदिन की शुरुआत इसी तरह करती हूं."

तेजस्वी प्रकाश वर्क फ्रंटतेजस्वी प्रकाश ने स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर में रागिनी गाड़ोदिया माहेश्वरी और नागिन 6 में प्रथा गुजराल के किरदार से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. उन्होंने रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10 (2020) में भी भाग लिया और वे बिग बॉस 15 (2021) की विनर भी रही थीं.

उन्हें आखिरी बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीज़न में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था, जिसमें वह सेकंड रनर-अप रही थीं. तेजस्वी कथित तौर पर अब जल्द ही बेवफा तेरा मासूम चेहरा नाम के एक वेब शो में दिखाई देंगी.

करण ने लेडी लव तेजस्वी को बर्थडे किया विशवहीं करण कुंद्रा को पैप्स से बात करते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान एक्टर से पैप्स ने कहा करण भाई आज तेजस्वी का बर्थडे है पार्टी कहां दे रहे हो. इस पर एक्टर ने कहा पार्टी आप लोगों को ठीक है डन. इसके बाद पैप्स में से एक ने कहा हैप्पी बर्थडे बोलना हम लोगों की तरफ से. ये सुनकर करण ने कहा मैं  उसे बर्थडे विश कर चुका हूं. वहीं एक पैप ने कहा कि हैप्पी बर्थडे टू तेजू तो इस पर करण ने भी हंसते हुए कहा हैप्पी बर्थडे तेजू जी.

 

ये भी पढ़ें:-अली गोनी से जैस्मीन भसीन का हो गया था ब्रेकअप, एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- 'हम दोनों पार्टनर नहीं हो सकते...'