Tejasswi Prakash Attended Sussanne Khan Birthday Party: बॉलवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उनके बर्थडे बैश में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारों ने शिरकत की थी. वहीं, सुज़ैन खान ने अब पार्टी की इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, दोस्त तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं. वहीं तेजस्वी ने भी अपने इंस्टा पर पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं साथ ही सुज़ैन के लिए एक छोटा सा मैसेज भी लिखा है.
तजेस्वी ने सुजैन को बताया सोल सिस्टर
तस्वीरें शेयर करते हुए, तेजस्वी ने लिखा, "इस खूबसूरत सोल सिस्टर्स के साथ जो यंग होती जा रही है ... जन्मदिन मुबारक हो लव @suzkr." वहीं सुजैन ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा,"थैंक्यू जानेमन." करण कुंद्रा ने कमेंट में लिखा, "हैप्पी लोग."
तेजस्वी ब्लैक फुल-स्लीव टॉप में आई नजरवहीं तस्वीरों में तेजस्वी ब्लैक फुल-स्लीव टॉप और थाई-हाई स्लिट के साथ मैचिंग स्कर्ट में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक हील्स से कंपलीट किया है. वहीं करण टाइगर प्रिंट वाली व्हाइट शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आए. बर्थडे गर्ल सुजैन ने इस मौके पर येलो कलर की सीक्विन वाली स्कर्ट और व्हाइट ब्लाउज के साथ एक छोटे सेक्विन जैकेट को कैरी किया था. उन्होंने अपने माथे के चारों ओर एक हेड एक्सेसरी भी पहनी थी और ब्राउन बूट्स के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था.
तेजस्वी और करण कुंद्रा अक्सर एक साथ किए जाते हैं स्पॉटपर्सनल फ्रंट की बात करें तो करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं. दोनों लवबर्ड्स एक दूसरे का साथ बेहद इंजॉय करते हैं. बता दें कि करण को बिग बॉस सीजन 15 के दौरान तेजस्वी से प्यार हुआ था. दोनों इस रिएलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. शो की विनर तेजस्वी प्रकाश रही थीं. वहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद करण और तेजस्वी लगातार कपल गोल सेट कर रहे हैं. फैंस भी उनकी जोड़ी को काफी प्यार करते हैं.
ये भी पढ़ें:-'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर Vivek Agnihotri ने फिर खोया आपा, बॉलीवुड को कह दिया- 'अंधा-बहरा'