नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा के वापस आने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. अभी बेशक कपिल शर्मा की छोटे पर्दे पर वापसी नहीं होने जा रही है, लेकिन 10 नवंबर को उनकी फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है.

आज कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का लोगो जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि यह फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म में कपिल शर्मा के साथ इशिता दत्त, मोनिका गिल और इनामुलहक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. कपिल शर्मा के दोस्त राजीव ढींगरा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है.

 

कपिल शर्मा ने भी अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म के पोस्टर को जारी किया है. कपिल शर्मा अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में बैंगलूरु से इलाज करवाकर वापस मुंबई लौटे हैं.

इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में रहे कपिल शर्मा की यह दूसरी फिल्म है. इससे पहले रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' बॉक्स ऑफिस पर खासी कामयाब साबित हुई थी.

हाल ही में कपिल शर्मा की खराब सेहत के चलते सोनी टीवी की ओर से उनके शो पर ब्रेक लगाने का फैसला किया था. कपिल शर्मा ने शो पर ब्रेक लगने के बाद बताया कि सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद की वजह से वह नशे की लत का शिकार हो गए थे. हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि 'द कपिल शर्मा शो' छोटे पर्दे पर कब वापसी करने जा रहा है.