Tarak Mehta Ka Ulta Chashma: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ टीवी पर आने वाला दर्शकों का सबसे फेवरेट कॉमेडी शो है. यही वजह है कि ये शो पिछले 13 सालों छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. शो का हर किरदार दर्शकों के दिलों में बसता है. वहीं पिछले काफी वक्त से अपने अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता (Munmun dutta) और राज अनादकट (Raj Anadkat) की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. तस्वीर में वो दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं.  


वायरल हुई राज और मुनमुन दत्ता की तस्वीर


मुनमुन और राज की इस तस्वीर को उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं. स्माइल करते हुए कैमरा को पोज दे रहे हैं. दोनों की इस तस्वीर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया है. फैन्स फिर से दोनों के बीट अफेयर होने का अंदाजा लगाने लगे हैं.  



सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राज और मुनमुन


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही इस तस्वीर में मुनमुन (Munmun Dutta)  ऑरेंज और क्रीम कलर का फ्लोरल प्रिंट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. तो वहीं राज (Raj Anadkat) एक व्हाइट एंड ग्रे कलर की हुडी टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की स्माइल एक बार फिर फैन्स के दिलों को जीत रही हैं. तस्वीर देखकर एक तरफ दोनों के फैन्स जहां काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं कई यूजर्स इन्हें ट्रोल भी करते हुए नजर आए है.  


ये भी पढ़ें-


Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के सामने पेश हुईं Jacqueline Fernandez, दर्ज कराया अपना बयान


Oh My God 2: Akshay Kumar ने Co-star Pankaj Tripathi के साथ फिल्म के सेट से शेयर की एक झलक, देखें फोटो