सब टीवी की मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो के 'जेठालाल' और 'दयाबेन' के किरदारों ने 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' को कामयाबी दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. लेकिन पिछले एक साल से 'दयाबेन' का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी शो से दूरी बनाए हुए हैं.

कुछ दिन पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोकुलधाम में नवरात्री उत्सव के दौरान दिशा की वापसी हो सकती हैं. पर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दयाबेन की वापसी में एक बार फिर पेंच आ गया है. दयाबेन ने शो के मेकर्स के सामने ऐसी शर्त रख दी है जिसकी वजह से उनकी वापसी में देरी हो रही है.

एंटरटेनमेंट पोर्टल टेलीचक्कर की मानें तो दयाबेन अपनी शर्तों के पूरा होने पर ही शो में वापसी करेंगी. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दयाबेन ने मेकर्स के सामने अपनी फीस बढ़ानी की मांग की. दयाबेन को अभी तक एक एपिसोड के लिए 1 लाख 25 हजार रुपये दिए जा रहे थे, पर अब वो चाहती हैं कि उन्हें एक एपिसोड के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये मिलें.

इसके अलावा दयाबेन की शर्त है कि महीने में 15 दिन 11 बजे से 6 बजे तक ही काम करेंगी. मीडिया में चल रही इन खबरों पर दिशा ने कोई बात नहीं कही है. शो के मेकर्स ने भी अभी के लिए इस पर बात करने से इंकार कर दिया है.