सब टीवी का मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. सीरियल में कई किरदारों के बदल जाने के बावजूद भी इसकी पॉपुलेरिटी में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. इतना ही नहीं 1 साल से 'दयाबेन' के गायब होने के बाद भी यह शो टीआरपी रेटिंग्स में टॉप 5 में बना ही रहता है.

बात अगर शो की मौजूदा कहानी की करें तो एक बार फिर जेठालाल मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. गोकुलधाम सोसाइटी में इस वक्त नवरात्री उत्सव मनाया जा रहा है. लेकिन उत्सव से ठीक पहले गोकुलधामवासियों को उस वक्त बड़ा झटका लगता है जब ऑकेस्ट्रा वाले लोग सोसाइटी में आने से मना कर देते हैं.

इसके बाद सभी के सामने गोकुलधामवासियों के सामने जेठालाल वादा करते हैं कि वो ऑकेस्ट्रा जरूर लेकर आएंगे. जब नवरात्री उत्सव के लिए सोसाइटी में सभी लोग ऑकेस्ट्रा का इंतजार कर रहे होते हैं तो जेठालाल वहां से गायब हो जाते हैं.

जेठालाल को सोसाइटी में ना पाकर सभी परेशान हो जाते हैं. फिर एक व्यक्ति तारक मेहता को बताता है कि जेठालाल को गेट पर हैं. जब तारक वहां पहुंचते हैं तो जेठालाल बताते हैं कि अभी तक आकेस्ट्रा वाला नहीं पहुंचे हैं और वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं.

इसके बाद जेठालाल तारक मेहता से बोलते हैं कि आप जाकर सभी को संभालिए मैं कुछ करता हूं. अब जेठालाल के आकेस्ट्रा वाले सोसाइटी में पहुंच पाएंगे या नहीं, या फिर भिड़े मास्टर उत्सव को ही कैंसिल कर देंगे यह जानने के लिए दर्शकों को आगे के एपिसोड देखने होंगे.