देश के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में होने वाली अनिश्चितता का ऊपर वाला ही मालिक है. बीते एपिसोड में एंट्री करने वाले दो वाइल्ड कार्ड एंट्री आज के एपिसोड में चर्चा का विशष बने रहे. पहले से घर में रह रहे कंटेस्टेंट वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले रोहित सुचांति और मेघा ढाडे के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए.
हाईलाइट
आज के एपिसोड में लक्जरी बजट टास्क के लिए पूरे घर का माहौल तैयार किया गया था. जिसके लिए पूरे घर को पॉलट्री फॉर्म में बदल दिया गया था. इस फॉर्म में एक मुर्गी रखी गई थी जो नियमित अंतराल पर अंडा देती है. इस अंडे को दावेदारों यानी घरवालों की तरफ से पकड़ा जाता है और दुकानदार बने करणवीर और मेघा को देना था. इस अंडे के बदले दुकानदार उन्हें एक कंटेस्टेंट की मूर्ति को बेच देगा जिसे वह कंटेस्टेंट क्रश कर के कूड़ेदान में फेंक देता है.
पॉलट्री फॉर्म टास्क के शुरू होने पर मुर्गी के अंडे देने के बाद शिवाशीष, रोमिल की मूर्ति खरीद कर उसे क्रश करते हैं. दूसरी बार सृष्टि ने अंडे के बदले शिवाशीष की मूर्ति को क्रश किया. तीसरी बार अंडा झपटने के दौरान छीना-झपटी होने लगी, जिसमें सुरभि और सोमी हर्ट हो जाती हैं. सोमी इसका इल्जाम दीपिका पर लगाती हैं. इसकी वजह से दीपिका और सुरभि को गेम से डिस्क्वालिफाई कर दिया जाता है. मगर बाद में बिग बॉस के कहने के बाद उनका पुतला वापस से घोसले में रख दिया गया.
गेम में जसलीन का साथ देने के लिए सृष्टि, श्रीसंत के ऊपर नाराज होती हैं. इस रूठने मनाने के वाकये के बीच मुर्गे का अलार्म बजता है जिसके बाद दीपक अगला अंडा हासिल कर लेते हैं और दुकानदार मेघा से श्रीसंत का पुतला खरीद लेते हैं और उसे क्रश कर देते हैं. अगले अलार्म पर जब अंडा निकलता है तो दीपक फिर से अंडा हासिल करके सुरभि को दे देते हैं. सुरभि इस अंडे के बदले जसलीन का पुतला खरीद कर उसे क्रश कर देती हैं.
एपिसोड की अलगी कड़ी में टास्क के दौरान सृष्टि को चोट आती है. मगर उस दौरान दीपक ने अंडे हासिल कर लिए थे. इस अंडे के बदले दीपक, दीपिका का पुतला खरीदकर उसे क्रश कर देते हैं. करणवीर को लेकर बाथरूम में दीपिका और श्रीसंत आपस में चर्चा करते हैं कि वे तीन दिन से दीपक के ज्यादा करीब आते नजर आ रहे हैं.