Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पॉपुलर शो है. हाल ही में शो ने 15 साल पूरे किए हैं. इसी बीच में खबरें आने लगीं शो में जल्द ही दयाबेन की एंट्री होने वाली है. हालांकि, दयाबेन का रोल शो में दिशा ही निभाएंगी या कोई और एक्ट्रेस इसे लेकर अभी तक कुछ कंफर्मेशन नहीं है. दिशा ने शो में बेहद शानदार परफॉर्मेंस दी है. उनकी एक्टिंग ने फैंस के दिलों पर राज किया.


शो में दिशा के भाई मयूर वकानी भी नजर आते हैं. मयूर शो में भी दिशा के भाई सुंदर के रोल में नजर आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि शो में दिशा के पापा भी नजर आ चुके हैं. दिशा के पापा भीम वकानी ने शो में एपिसोडिक रोल निभाया था.


जब शो में आए दयाबेन के पापा


एक एपिसोड में दिशा के पापा भीम ने Mavji Chheda का रोल निभाया था. वो शो में जेठालाल के पापा चंपकलाल के दोस्त के किरदार में थे. शो में उनकी एक्टिंग का काफी पसंद किया गया था. उनका रोल काफी जरुरी था.



दया की तारीफ के बांधे पुल


शो में दिखाया गया था कि Mavji अपनी फैमिली के साथ जेठालाल के घर आते हैं. वो शो में अपनी बहू से कहते हैं कि बहू बेटा तुम बिल्कुल दया बहू की तरह बनना. दया बहुत गुणी है. पूरे घर का ख्याल रखती है. चंपक दया तेरी बहू है लेकिन मेरी तो बेटी जैसी है. मेरे गांव की है.


बता दें कि दिशा वकानी शो से 5 साल से गायब हैं. वो मैटरनिटी लीव पर गई थीं. जिसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की. कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला. इन दिनों वो अपने बच्चों की परवरिश में लगी हैं.


ये भी पढ़ें- ब्लाउज-स्कर्ट पहने सड़कों पर निकलीं Uorfi Javed, यूजर्स बोले- इसके टेलर को कोई ढूंढ़ें