Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Update: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता (Taarak Mehta) की नौकरी खतरे में पड़ गई है. पहले उन्हें जेठालाल (Jethalal) से अपनी बॉस की बुराई करना भारी पड़ गया और अब उन्हें शर्ट की वजह से दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं. हालिया एपिसोड में तारक मेहता जेठालाल के साथ फोन पर बॉस की बुराई कर रहे थे. ये बातें उनका बॉस सुन लेता है और तारक मेहता को जॉब से निकालने की धमकी देता है. हालांकि, ऐसा नहीं होता है.


तारक मेहता ने जेठालाल से शेयर की अपनी खुशी


तारक मेहता के बॉस के पास एक क्लाइंट का फोन आता है, जो 25 करोड़ रुपये की डील में इंट्रेस्टेड होता है. बॉस कहता है कि अगर तारक मेहता ने 25 करोड़ की डील डन कर दी तो उन्हें उनकी पत्नी के साथ फ्री में यूरोप ट्रिप पर भेजा जाएगा. तारक मेहता के लिए खुशी की बात थी. एक तो नौकरी बच गई और ऊपर से डील डन होने पर यूरोप की ट्रिप भी फ्री में मिलेगी. वह घर आकर अपनी पत्नी से ये खबर सुनाता है और खुशी से फूले नहीं समाता है. तारक मेहता सुबह की मीटिंग के लिए अपनी येलो शर्ट प्रेस करता है. इतने में उनके जिगरी यार जेठालाल आ जाते हैं.


जेठालाल के चक्कर में तारक मेहता ने कर दी बड़ी गलती


तारक मेहता जेठालाल से अपनी सारी बातें शेयर करता है और जेठालाल मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करते हैं. जब जेठालाल अपने घर वापस जाते हैं, तब तारक अपनी शर्ट को प्रेस करने के लिए वापस आते हैं, लेकिन तब तक उनकी शर्ट का काम तमाम हो जाता है. शर्ट जल जाती है तो तारक मेहता अपने पड़ोसियों से येलो शर्ट मांगते हैं. उन्हें येलो शर्ट में ही ऑफिस जाना होता है.


तारक मेहता को शर्ट के लिए भटकना पड़ा दर-दर


पहले तारक मेहता पोपटलाल (Popatlal) के पास जाते हैं. जब तारक पोपट से कहते हैं कि क्या उनकी येलो शर्ट स्त्री है, तब पोपट अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहते हैं कि उनके पास स्त्री जरूर नहीं है, लेकिन वह अपने सारे कपड़े स्त्री जरूर करते हैं. जब तारक उनकी येलो शर्ट ट्राई करते हैं तो वह बड़ी निकल जाती है. फिर तारक मेहता आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) के पास जाते हैं और उनकी शर्ट ट्राई करते हैं. वह पहले तो खुश हो जाते हैं, लेकिन फिर उन्हें पता चलता है कि पीछे से उनकी शर्ट फटी है. ये देख उनके और तारक मेहता के तोते उड़ जाते हैं.


क्या तारक मेहता का पूरा होगा काम?


आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तारक मेहता को सोढ़ी के घर से येलो शर्ट मिल जाती है. वह डबल साइज की होती है, लेकिन उनकी पत्नी अंजलि मेहता उनकी शर्ट को अल्टर कर देती हैं. हालांकि, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि तारक मेहता का काम बना है या नहीं.  



यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: छोटी अनु के सामने आएगा उसकी असली ‘मां’ का सच, अनुपमा-अनुज से सारी खुशियां छीन लेगी माया!