Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन रहा. तमाम उतार-चढ़ाव के बावजूद ये शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इन दिनों शो की कहानी तारक मेहता के इर्द गिर्द घूम रही है. बॉस की चुगली करने के चक्कर में वह इतनी बुरी तरह फंसे हैं कि, लाख कोशिशों के बाद भी वह खुद को मुसीबतों से बाहर नहीं निकाल पा रहे, बल्कि खुद को जाल में फंसाते जा रहे हैं.


बापू जी की वजह से बची तारक मेहता की नौकरी


लेटेस्ट एपिसोड में जेठालाल की वजह से तारक मेहता (सचिन श्रॉफ) की आखिरी येलो शर्ट भी खराब हो जाती है, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान हो जाते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि उनके बॉस ने साफ लफ्जों में कहा था कि गुरु के अनुसार सभी को येलो शर्ट पहननी है, खासकर तारक मेहता को, क्योंकि उनकी नौकरी खतरे में है. हालांकि, खूब ढूंढने के बाद तारक मेहता को एक येलो शर्ट मिली थी, वह भी खराब हो गई. हालांकि, बापू जी के पास एक सॉल्युशन होता है और वह तारक मेहता को लेकर उनके ऑफिस पहुंच जाते हैं.


खुशी से झूमे जेठालाल


तारक मेहता को बचाने के लिए बापू जी झूठ बोलते हैं कि वह बहुत बड़े गुरु हैं, जिससे उनके बॉस काफी इंप्रेस होते हैं. इससे तारक मेहता की नौकरी बच जाती है और वह बहुत खुश होता है. वह यह खुशखबरी जेठालाल को देता है और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं होता है. जेठालाल खुशी में अपने पड़ोसियों का मुंह मीठा कराने भी पहुंच जाता है, लेकिन लगता है कि ये खुशी थोड़े समय के लिए ही थी.


फूटेगा तारक मेहता का भांडा?


दरअसल, अपकमिंग एपिसोड में तारक मेहता के बॉस गोकुलधाम पहुंच जाते हैं और उनके बड़े गुरु यानी की बापू जी से मिलने की बात कहते हैं. ये सुन सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की हवाइयां उड़ जाती हैं. उसे डर होता है कि कहीं बापू जी की सच्चाई बॉस को न पता चल जाए. गोकुलधाम में बॉस की एंट्री होती है और वह आते ही बापू जी से मिलने की इच्छा जाहिर करता है. अब देखना होगा कि तारक मेहता और बापू जी की सच्चाई बॉस को लगती है या नहीं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा के मामा ने शीजान खान की फैमिली पर लगाया गंभीर आरोप, केस को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में भेजने की उठाई मांग