टीवी का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पुराना शो है. इस शो ने भारतीय टेलिविजन की दुनिया में इतिहास रच दिया है. शो पिछले 12 साल से ज्यादा वक्त से हा रहा है. शो ऑडियंस का मनोरंजन करने के साथ-साथ एक नई सीख भी देता है. शो के केंद्र में अक्सर जेठालाल गड़ा होते हैं. वह अक्सर मुश्किलों में घिरते हैं और तारक मेहता ने उन्हें बचाते हैं.

शो के हाल में आए एपिसोड में आपने देखा होगा कि जेठालाल की दुकान भोगीलाल की वजह से बिचने वाली होती है. भोगीलाल की वजह से ही जेठालाल अपनी सबसे प्रिय बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता का ऑर्डर पूरा नहीं कर पाते हैं. जिसके बाद बबीता जी जेठालाल से नाराज होती हैं. जेठालाल भोगीलाल से काफी परेशान होते हैं. ऐसे में एक बार फिर गोकुलधामवासी जेठा लाल को इस मुसीबत से बाहर निकालते हैं.

भोगीलाल से वसूले पैसे

जेठालाल गोकुलधाम के दोस्तों की मदद से भोगीलाल से अपने 50 लाख रुपए निकलवा लेते हैं. वहीं अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जेठालाल पैसा वसूलने के बाद सेलिब्रेट करेंगे और बबीता जी का ऑर्डर पूरा करेंगे. ऑर्डर पूरा होने परा बबीता जी भी खुश हो जाएंगी और उनका गुस्सा शांत हो जाएगा. इसके अलावा बबीता जी जेठालाल को एक गिफ्ट देंगी.

अय्यर मंगेंगे माफी

पहले के एपिसोड में आपने देखा होगा कि ऑर्डर पूरा नहीं करने और बबीता जी को नाराज करने के लिए अय्यर जेठालाल पर गुस्सा करते हैं. लेकिन आने वाले एपिसोड में अय्यर अपने गुस्से के लिए माफी मांगेंगे. अय्यर और बबीबात जेठालाल के लिए रसगुल्ले लेकर आए हैं. जिसे जेठालाल खुशी-खुशी खाएंगे और अय्यर को भी माफ करेंगे. और खुशी-खुशी इस कहानी का अंत होगा.

ये भी पढ़ें-

डांस के स्टेज के बाद अब क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे सपना चौधरी के जलवे, जानिए पूरी खबर

बिग बॉस फेम Nikki Tamboli को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी