Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’s Sonu Aka Palak Sindhwani: जरूरी नहीं कि, मनोरंजन जगत में काम करने वाले सभी सितारे दौलतमंद हों. इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि, एक्टर्स को आम आदमी की आमदनी से कई ज्यादा मिलते हैं, लेकिन इसके बावजूद कई एक्टर्स फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजरते हैं. सोनी सब पर लंबे समय से प्रसारित होने वाले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की सोनू उर्फ पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) भी उन्हीं में से एक हैं. TMKOC में आने से पहले पलक फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स का सामना कर चुकी हैं.


घर की कंडीशन नहीं थी अच्छी


पलक सिंधवानी ने हाल ही में खुलासा किया है कि, कैसे जब वह मुंबई में आई थीं तो उनके घर की कंडीशन काफी खराब थी. एक बीएचके रूम में न अच्छे सोफे थे और ना ही डाइनिंग टेबल, यूट्यूब शुरू करने के लिए उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर 15 हजार रुपये के सजाने का सामान लगाया था, ताकि वह यूट्यूब वीडियो बना सकें. यही नहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि, कैसे उन्होंने महज 2000 रुपये बचाने के चलते मुंबई में घर बदल दिया था.


2 हजार बचाने के लिए बदला घर


‘ईटाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की नई सोनू यानी पलक ने कहा, “मैं पीजी में रहा करती थी और मुंबई में बहुत सारे घर बदले हैं. मैंने मुंबई में एक घर बदला ताकि मैं 2000 रुपये बचा सकूं. आखिर में हम 1 बीएचके से 2 बीएचके अपार्टमेंट में रहने लगे और अब हम किराए के 3 बीएचके फ्लैट में रहते हैं. मैं अपना खुद का घर खरीदना चाहती हूं. मेरी वृद्धि स्थिर रही है और मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि, मैंने अपने जीवन के सभी फेज देखे हैं.”


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पुरानी सोनू का किरदार निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने निभाया था, जिन्होंने अपनी पढ़ाई के चलते शो को छोड़ दिया था. इस शो ने कई न्यूकमर एक्टर्स को मौका दिया है, जिनमें से एक पलक सिंधवानी भी हैं.


यह भी पढ़ें


Mika Singh की मेहंदी में Rupali Ganguly ने लगाए चार चांद, Anupama की परफॉर्मेंस ने जीता सबका दिल


Anupama का TRP लिस्ट में एक बार फिर नंबर 1 पर कब्जा, Khatron Ke Khiladi 12 समेत इन शोज में है कड़ी टक्कर