Mika Singh Swayamvar: Mika Di Vohti: मीका सिंह (Mika Singh) अब शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वो इन दिनों अपने स्वयंवर मीका दी वोटी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. टीवी पर जब से इस शो को ऑन एयर किया गया है, तब से दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इस स्वयंवर के जरिए मीका अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में इस रियलिटी शो में अभी तक टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के कई सेलेब्स शामिल हुए चुके हैं. अब इस लिस्ट में छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का नाम भी शामलि हो चुका है. जी हां रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा में जलवा बिखेरती हुई नजर आ रही हैं.


लेकिन फिलहाल उन्हें मीका सिंह के स्वयंवर में ग्रैंड तरीके से एंट्री करते हुए और डांस करते हुए देखा गया. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की एंट्री से शो में चार चांद लग गया. इन सबके अलावा शो में मीका सिंह और अनुपमा (Anupama) को खूब सारी बातें करते हुए भी देखा गया. साथ ही रुपाली गांगुली को देखा गया कि वो मीका सिंह को मैरिड लाइफ से जुड़े टिप्स देती दिखाई देंगी.






ये भी पढ़ें:- जब Rishi Kapoor Dimple Kapadia पर फिल्माया गया किसिंग सीन देखकर Neetu Kapoor ने कही थी ये बात!


सिर्फ अनुपमा (Anupama) ही नहीं बल्कि शो में मीत महल भी अपने डांस परफॉर्मेंस से चार चांद लगाती हुई दिखाई दीं. इनके अलावा शो में आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) और प्रांतिका (Prantika) ने भी अपनी परफॉर्मेंस से मीका सिंह (Mika Singh) के दिल को जीतने की पूरी कोशिश की. सबसे ज्यादा ये शो मजेदार तब हो गया जब मेहंदी के फंक्शन में मीका सिंह खुद गाना गाया. मीका सिंह इस शो के पूरी तरह से कोशिश में लगे हुए हैं कि बेस्ट लाइफ पार्टनर ढूंढ सकें. 


ये भी पढ़ें:- Dharmendra की Hema Malini से दूसरी शादी की बात सुनकर Sunny Deol गुस्से में उठाने वाले थे इतना चौंकाने वाला कदम!