Shailesh Lodha Reaction oN New Tarak Mehta: टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमिक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों अपने लीड कैरेक्टर  'तारक मेहता' को लेकर चर्चा में है. शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने के बाद अब 'तारक मेहता' का किरदार अभिनेता सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) निभाने वाले हैं. शो का नया प्रोमो भी जारी हो चुका है जिसमें सचिन की तारक मेहता के रूप में धमाकेदार एंट्री की गई है. सचिन की एंट्री पर लोगों का मिक्स रिएक्शन सामने आ रहा है. इस बीच शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी सोशल मीडिया पर एक व्यंग भरा पोस्ट लिखा है. 


तारक मेहता शो पिछले कुछ समय से विवादों में है, क्योंकि शो के अधिकतर फेवरेट कलाकारों ने अचानक शो छोड़ दिया था. इसमें एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेश ने शो के मेकर असित कुमार मोदी के साथ विवाद के चलते शो छोड़ा था. शैलेश के अचानक शो छोड़ने पर इसकी टीआरपी पर बुरा असर पड़ा था. शो छोड़ने के बाद से शैलेश चुप नहीं बैठे हैं वह लगातार सोशल मीडिया पर व्यंग भरे पोस्ट लिखकर मेकर्स पर निशाना साधते रहते हैं. ऐसे ही अब सचिन श्रॉफ की एंट्री के बाद शैलेश ने इंस्टाग्राम पर तंज भरा पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा-


"मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो
यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो
परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की
इतनी बार अपना कहा बदलते हो
कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की
अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता
क्या कभी उसे टटोला था
वैसे एक सवाल ज़रूर है
आख़री बार तुमने सच कब बोला था ?"


#शैलेशकीशैली






इस पोस्ट के जरिए शैलेश लोढ़ा ने इशारों-इशारों में काफी कुछ कहा है. हालांकि एक्टर ने किसी का नाम नहीं लिया है. मगर मौजूदा हालात को देखकर यूजर्स का मानना है ये कटाक्ष कहीं ना कहीं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूरर असित मोदी (Asit Kumar Modi) पर किया गया है. शैलेश ने पोस्ट के साथ अपनी हंसते हुए फोटो पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा है- आज के इंसान पर एक ताज़ा व्यंग्य कविता.


शैलेश और असित मोदी के बीच लंबे समय से कॉल्ड वॉर चल रहा है. हालांकि शैलेश ने तारक मेहता शो क्यों छोड़ा था इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है. बररहाल, मेकर्स ने सचिन श्रॉफ को लाकर तारक मेहता का रिप्लेसमेंट तो कर दिया है.