TMKOC Rita Reporter Aka Priya Ahuja On Quitting Show: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) यूं तो अपनी मजेदार कॉमेडी के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते कुछ समय से शो कई और कारणों के चलते लाइमलाइट में बना रहा. पिछले एक सालों में शो के कई मशहूर किरदारों और कास्ट की छुट्टी हुई है, जिनमें से एक रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) के रियल लाइफ पति व डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) भी हैं.


मालव राजदा ‘तारक मेहता’ शो के डायरेक्टर हैं, जिन्होंने 14 सालों से शो को अच्छे से डायरेक्ट किया है. रीटा रिपोर्टर भी शो में शुरू से जुड़ी हुई थी. उन्होंने मालव राजदा को कुछ समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी. कई बार उन पर इल्जाम लगता है कि उन्हें शो में मालव की वजह से रोल मिला था, जिस पर अब एक्ट्रेस ने खुद चुप्पी तोड़ी है.


पति की वजह से TMKOC में मिला था रोल?


रीटा रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने ईटाइम्स संग बातचीत में इन खबरों पर रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, “मालव के साथ मेरी शादी को 13 साल हो गए हैं. मुझे शो में रोल मिला, इसका मालव से कोई कनेक्शन नहीं है. इस शो ने मुझे और मालव को करियर में बहुत कुछ दिया है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने के बाद मेरा वर्क फ्रंट बेहतर हो गया और मालव के साथ भी ऐसा ही है. वह बहुत भी शो के शुक्रगुजार हैं. हम इसी शो पर मिले, इसलिए ये हमारे लिए और भी खास है.”






क्यों TMKOC से गायब हैं प्रिया आहूजा


रीटा रिपोर्टर उर्फ प्रिया आहूजा साल 2019 से शो से गायब हैं. उन्होंने थोड़े समय के लिए शो से ब्रेक लिया था, लेकिन अभी तक वापसी नहीं की है. अगर आपको लग रहा है कि उन्होंने शो को गुडबाय कह दिया है तो ऐसा नहीं है. प्रिया का कहना है कि उन्होंने अभी तक शो को अलविदा नहीं कहा है. अभी शो में उनके लिए कोई रोल नहीं है, जब भी होगा प्रोडक्शन उन्हें इंफोर्म करेगा तो वह जरूर शूट करेंगी.


यह भी पढ़ें- GHKKPM: वीनू से बिछड़ने के बाद बदहवास होगी सई, घरवालों के सामने फिर से पहली पत्नी का साथ देगा विराट