Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rita Reporter Aka Priya Ahuja On Trolls: टीवी हो या फिर बॉलीवुड, सितारों को अपनी एक्टिंग और फैशन के लिए प्यार तो मिलता है, लेकिन साथ में ट्रोलिंग भी मिलती है. कई सितारे अपनी बॉडी तो कुछ अपनी ड्रेसेस को लेकर अक्सर बुरी तरह ट्रोल हो जाते हैं. टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाकर फेमस हुईं प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) के साथ भी कुछ ऐसा ही है. हाल ही में, उन्हें अपने लुक को लेकर ट्रोल होना पड़ा.
कपड़ों के लिए ट्रोल हुई थीं रीटा रिपोर्टर
दरअसल, हुआ यूं कि, ‘तारक मेहता’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम प्रिया आहूजा ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक बेडरूम फोटो शेयर की थी. तस्वीर में प्रिया बेड पर बैठकर साटिन की ड्रेस लपेटे हुए पोज दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रिया ने कैप्शन में लिखा था, “आप जो हैं उसमें इतना आत्मविश्वासी बन जाइए कि किसी की राय या अस्वीकृति आपको हिला न सके.”
प्रिया आहूजा ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
जैसे ही प्रिया ने ये तस्वीर शेयर की, उनके फैंस तो उनकी तारीफ कर रहे थे, लेकिन ट्रोलर्स ने उनकी खूब आलोचना की. अपनी ड्रेस को लेकर प्रिया इस कदर ट्रोल हुईं कि, उन्होंने जवाब देने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरी हालिया तस्वीर पर मुझे ट्रोल करने वाले हेटर्स और ट्रोलर्स के लिए: बस आपको यह बताने के लिए कि आप सभी मेरे बारे में क्या सोचते हैं, इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता है. आप में से कई लोगों ने कमेंट में मालव (प्रिया के पति और तारक मेहता के डायरेक्टर) का नाम लिया और कहा कि, वह मुझे कैसे ये कपड़े पहनने की अनुमति दे सकते हैं.”
प्रिया आहूजा ने अपने नोट में आगे कहा, “साथ ही आप में से कुछ ने अरदास (प्रिया के बेटे) के बारे में कुछ बातें कहीं- जैसे कि वह एक मां के रूप में मेरे बारे में क्या सोचेंगे या मैं उन्हें एक मां के रूप में क्या सिखाऊँगी. तो मालव और अरदास को ही तय करने दें कि, मैं कैसी पत्नी या मां हूं. और मैं आपको बता दूं कि, मुझे कोई कपड़े पहनने या नहीं पहनने के लिए किसी से अनुमति की जरूरत नहीं है. मैं ही तय करती हूं कि, मुझे क्या पहनना और जीना चाहिए. आपके सुझावों और सलाह के लिए कोई धन्यवाद नहीं. मुझे इसकी जरूरत नहीं है.”
बता दें कि, प्रिया आहूजा ने ‘तारक मेहता’ से साल 2020 में मैटरनिटी लीव ली थी. इसके बाद वो शो में कभी-कभी ही नजर आती हैं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सलमान खान के सामने एक्स वाइफ की बात करते हुए रो पड़े शालीन, भाईजान ने यूं किया रिएक्ट