Charu Asopa Rajeev Sen: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी चारू असोपा पिछले काफी समय से अपनी शादी में खटपट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अब तो दोनों एक दूसरे से तालाक लेने का फैसला कर चुके है और दोनों अलग ही रह रहे हैं बावजूद इसके दोनों के बीच आरोपों का दौर जारी है. बीते दिन राजीव सेन ने अपने यूट्यूब पर लेटेस्ट व्लॉग में बताया था कि, उनका जल्द ही ऑफिशियली तलाक होने वाला है. वही राजीव ने चारू पर ये भी आरोप लगाया था कि वह उन्हें उनकी बेटी जियाना से मिलने नहीं देती हैं. वहीं चारू ने राजीव के आरोपों का खंडन किया है.

एक नए वीडियो में चारू ने राजीव सेन के आरोपों को खारिज करते हुए खुलासा किया कि उसने राजीव से कई बार कहा है कि वह ज़ियाना से कभी भी मिल सकता है. लेकिन यह कुछ ऐसा है जो वह दुनिया को बताना नहीं चाहता. चारू ने वीडियो में बताया कि कैसे राजीव तलाक के कागजात पर साइन करने की तारीखों को स्किप कर रहे हैं और इस वजह से वह अपने होमटाउन में अपनी बहन की शादी में जाने की प्लानिंग को भी कैंसिल करने की सोच रही हैं.

5 तारीख को आने की की है बातअभिनेत्री ने कहा, "ये बातें पेपर पर हैं जो हम साइन करने वाले थे 30 को लेकिन राजीव हमेशा की तरह... उसके पहले जब हम 24 को मिलने वाले तब भी नहीं आए, 30 को मिलने वाले थे साइन करने के लिए तब भी नहीं आए" अब उन्होंने कहा है कि वह 5 तारीख को आएंगे. उम्मीद है कि वो आ जाए क्योंकि उनकी वजह से एक तारीख को अपनी सगी बहन की शादी में जाने वाली थी लेकिन मैं नहीं जा पाई. मैंने अपने टिकट कैंसिल कर दिए क्योंकि वह कह रहे हैं कि वह 5 तारीख को आएंगें."

राजीव के आरोप को चारू ने किया खारिजइसके बाद वीडियो में चारू ने राजीव के बेटी से ना मिलने देने के आरोप को भी खारिज किया. चारू ने कहा, "मैं कहना चाहती हूं कि ये कागजों पर है, मैंने उन्हें मैसेज पर और आमने-सामने बताया है और यह बात उनके पूरे परिवार को पता है कि जियाना के रिश्ते भी ऐसे ही रहने वाले हैं. सिर्फ मेरा और राजीव का रिश्ता खत्म हुआ है. मैं दोनों को अलग नहीं कर रही हूं और वह उससे कभी भी मिल सकता है. लेकिन वह इसे मीडिया और अन्य लोगों से छिपाता है. वह उससे कभी भी मिल सकता है. कानूनी तौर पर वह उससे सप्ताह में एक बार या महीने में तीन या चार बार मिल सकता है लेकिन मैंने राजीव से कहा है कि जब भी वह ज़ियाना से मिलना चाहे, वह मुझे एक मैसेज भेज सकता है और वह घर आ सकता है. वह उसके पिता हैं और उसे उससे मिलने का पूरा अधिकार है लेकिन अगर वह उससे मिलने नहीं आता है तो मैं क्या कर सकती हूं इसके बारे में. हमें शिफ्ट हुए एक महीना हो गया है. वह एक बार भी नहीं आया."

राजीव और चारू ने 2019 में गोवा में की थी शादीबता दें कि राजीव और चारू ने  कुछ महीने एक-दूसरे को डेट करने के बाद  2019 में गोवा में धूमधाम से शादी की थी. हालांकि, शादी के चंद महीने बाद ही उनके बीच खटपट शुरू हो गई. कई बार उनकी लड़ाई हुई, मीडिया में एक-दूसरे पर आरोप लगाए और फिर साथ हो गए. उम्मीद की जा रही थी कि, इस बार भी दोनों अपने बीच की दूरियां कम कर लेंगे, लेकिन लगता है कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है.

ये भी पढ़ें: -Sunil Grover ने इस तरह उड़ाया Vicky Kaushal का मजाक! सुनकर Kailash Kher की छूट गई हंसी