Raj Anadkat Post: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा चर्चा में रहता है. इन दिनों इस सीरियल के कलाकार मुनमुन दत्ता और राज अनादकट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में खबर आई थी कि मुनमुन दत्ता ने शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से सगाई कर ली है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सिर्फ इन दोनों को लेकर ही बातें हो रही थी. 


'टप्पू' ने किया 'प्यार का इजहार'


हालांकि इसके बाद मुनमुन और राज दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. सगाई की अफवाह को खारिज करने के बाद मुनमुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. वहीं सगाई की अटकलों पर विराम लगाने के बाद राज अनादकट ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्टर क्रिकेट के प्रति अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. 






तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम राज अनादकट जब मैच देखने के लिए स्टेडियम गए तो उनके हाथ में क्रिकेट का बल्ला था. इस वीडियो को शेयर करते हुए राज ने कैप्शन में लिखा- 'यह कितना शानदार मैच था, चेन्नई सिंगम्स, आईएसपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से इसे हासिल किया. अपने शानदार वाइब्स के साथ हर पल का आनंद लिया ibis india.'






आपको बता दें कि ऐसी अफवाह उड़ी थी कि 36 साल की मुनमुन और 27 साल के राज ने इस महीने की शुरुआत में अपने-अपने परिवारों की मौजूदगी में एक-दूसरे से सगाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक राज के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल होने के बाद से वे डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, राज और मुनमुन दोनों ने ही सगाई की खबरों को खारिज कर दिया है. 


 


 


यह भी पढ़ें: 'कुंडली भाग्य' फेम ट्विंकल वशिष्ठ ने बॉयफ्रेंड हर्ष तुली संग रचाई शादी, फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल