Anurag Kashyap On Vikram: मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपनी नई फिल्म कैनेडी (Kennedy) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इन दिनों डायरेक्टर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हैं, जहां पर कैनेडी की बहुत जल्द स्क्रीनिंग होने वाली है. इस मूवी में राहुल भट्ट लीड रोल में नजर आएंगे. इस बीच अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि फिल्म कैनेडी के लिए पहली पसंद चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) थे और उन्होंने एक्टर से बात करने की कोशिश भी की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

चियान विक्रम ने नहीं दिया कोई जवाब

Film Companion के साथ बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने बताया, 'जब मैं इस फिल्म को लिख रहा था, तो मेरे दिमाग में एक एक्टर थे, जिनके नाम पर फिल्म का टाइटल है. उस एक्टर का निकनेम कैनेडी है. इसलिए इस फिल्म का नाम कैनेडी प्रोजेक्ट था और वह हैं चियान विक्रम. चियान विक्रम का असली नाम कैनेडी है. मैंने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.'

स्क्रिप्ट पढ़कर फिल्म करने के लिए तैयार हो गए राहुल भट्ट 

अनुराग कश्यप ने आगे बताया, 'इसके बाद मैंने राहुल भट्ट से कॉन्टैक्ट किया. मैंने उसे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए दी और वह एक्साइटेड हो गया. उसने पूछा कि ये कौन कर रहा है. मैंने कहा कि करेगा? उसने पूछा कि मैं? फिर मैं बोला कि तुम्हें इस फिल्म को सबकुछ देना होगा. वह कुछ और फिल्में करने वाले थे, लेकिन उन्होंने छोड़ दी. उसने कैनेडी को अपनी लाइफ के 8 महीने दिए हैं.' 

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगी 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग

मालूम हो कि अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म कैनेडी (Kennedy)  को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए सेलेक्ट किया गया है. इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में राहुल भट्ट के अलावा सनी लियोनी, अभिलाष थापलीयाल जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक एक्स कॉप पर आधारित है, जो इसोमनिया से जूझ रहा है.

यह भी पढ़ें-इस एक्टर की वजह से बॉलीवुड के स्टार बने Shah Rukh Khan कैमरे के सामने एक्टर ने खुद खोला था ये राज