Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी का सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बना है. शो टीआरपी रेटिंग्स में भी धमाल मचा रहा है. हाल ही में शो में दयाबेन की वापसी को लेकर खबरें थी. ऐसा कहा जा रहा था कि दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है. वो अब में वापसी नहीं कर रही हैं. उनकी जगह मेकर्स दूसरी एक्ट्रेस की तलाश में हैं.
कुछ रिपोर्ट्स थीं कि मेकर्स ने एक्ट्रेस काजल पिसल को फाइनल कर लिया है. अब एक्ट्रेस ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है और खबरों को नकार दिया है.
काजल पिसल ने दिया जवाबजूम टीवी से बातचीत में काजल ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी एंट्री की खबरें फेक हैं. 2022 में उन्होंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन मेकर्स की तरफ से उन्हें रिस्पॉन्स नहीं मिला था. अब वो शो झनक में बिजी हैं. काजल ने कहा, 'मैं झनक पर काम कर रही हूं. तो ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं. मैंने 2022 में दायबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. वो फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन अभी के लिए मैं ये कंफर्म कर सकती हूं कि ये न्यूज पूरी तरह से फेक है.'
बता दें कि शो में शुरुआत से ही दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल निभा रही थीं. लेकिन वो 2018 में मैटरनिटी लीव पर गई थीं. इसके बाद से वो शो में नजर नहीं आ रही हैं. बीच में बस एक बार फैंस की डिमांड पर उन्होंने एक एपिसोड शूट किया था. अब दिशा पूरी तरह से शो से गायब हैं. शो में दयाबेन को देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.