Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal Dilip Joshi: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में 'जेठालाल' का चार्म पिछले 14 सालों से बरकरार है. 'जेठालाल' की कॉमिक टाइमिंग ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर देती है. पर्दे पर 'जेठालाल' अपनी उम्दा एक्टिंग के चलते छाए रहते हैं, लेकिन वह रियल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. दिलीप जोशी की फैमिली को भी सुर्खियों में रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. हालांकि, एक बार उनकी बेटी रातोंरात स्टार बन गई थीं.


रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं जेठालाल की बेटी
'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की रियल लाइप पत्नी का नाम जयमाला जोशी है. उनके दो बच्चे हैं, जिनका नाम नीयती जोशी (Neeyati Joshi) और रित्विक जोशी (Ritwik Joshi) है. दिलीप जोशी और उनकी फैमिली को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है और ये बात वह खुलकर कहते हैं. हालांकि, साल 2021 में दिलीप जोशी की बेटी नीयती अचानक लाइमलाइट में आ गई थीं. इसकी वजह थी, अपनी शादी में ग्रे हेयर और कर्व बॉडी को फ्लॉन्ट करना. इसके चलते हर ओर उन्हीं की चर्चा हो रही थी और लोग शादी में उनके इस मूव की जमकर सराहना कर रहे थे.






दिलीप जोशी ने दिया था रिएक्शन
नीयती ने अपनी शादी में गर्व से ग्रे हेयर फ्लॉन्ट किया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थीं. लोगों ने उनकी खूब तारीफें कीं, जिससे 'जेठालाल' उर्फ दिलीप जोशी और उनकी बेटी सभी हैरान थे. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने कहा था कि उन्हें नहीं लगा था कि ये चीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाएगी. दिलीप जोशी का कहना था कि उनके परिवार में सभी को रियल रहना अच्छा लगता है. जो जैसा है वह वैसा ही रहता है. ऐसे में नीयती का ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करना उनकी फैमिली में कोई बड़ी बात नहीं थी.


दिलीप जोशी ने ये भी कहा था कि उन्हें खुशी है कि नीयती के इस कदम ने कई लड़कियों को इंस्पायर किया है. दिलीप ही नहीं, उनकी बेटी भी हैरान थीं कि ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करने पर लोग ऐसे रिएक्शन देंगे.


बता दें कि, दिलीप जोशी की बेटी नीयती ने 11 दिसंबर 2021 को मुंबई में शानदार तरीके से फिल्म लेखक अशोक मिश्रा के बेटे यशोवर्धन मिश्रा से की थी.


यह भी पढ़ें- Aditi Sharma Love Story: 10 सालों तक सीक्रेट अफेयर में रही थीं Katha फेम अदिति शर्मा, फिर इस टीवी एक्टर से कर ली थी गुपचुप शादी