TMKOC Jethalal Aka Dilip Joshi Education: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के कई किरदार आज अपने रियल नाम से नहीं बल्कि कैरेक्टर नेम से जाने-जाते हैं. इस शो ने कई कलाकार को स्टार बनाया है. सबसे ज्यादा फेमस हुए सलमान खान की फिल्मों में नजर आए दिलीप जोशी (Dilip Joshi). दिलीप जोशी ने कभी नौकर का काम किया तो कभी सलमान के साले बने. हालांकि, ‘जेठालाल’ बनकर वह टीवी के सबसे पसंदीदा एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए.


‘तारक मेहता’ में ‘जेठालाल’ को अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है. शो में वह अक्सर बबीता जी (Babita Ji) उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं. शो में दिखाया जाता है कि, इलेक्ट्रॉनिक्स का बिजनेस चला रहे जेठालाल का इंगलिश में हाथ तंग है. कभी-कभी इंगलिश बोलते हुए उनकी हालत भी खराब हो जाती है, लेकिन रियल लाइफ में ऐसा बिल्कुल नहीं है. जी हां, रियल लाइफ में जेठालाल खूब पढ़े-लिखे हैं.


कितना पढ़े-लिखे हैं दिलीप जोशी


‘जेठालाल’ उर्फ दिलीप जोशी ने असल जिंदगी में खूब पढ़ाई की है. उन्होंने बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा दिलीप जोशी ने थिएटर की भी पढ़ाई की है. ‘तारक मेहता’ में कम पढ़े-लिखे ‘जेठालाल’ रियल लाइफ में एजुकेटेड हैं.


सलमान का नौकर बन इंडस्ट्री में की शुरुआत


पोरबंदर में जन्मे 54 साल के दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से किया था, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के नौकर रामू का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और टीवी शोज में भी नजर आए. साल 2008 में वह ‘तारक मेहता’ से जुड़े और अब 14 सालों से दिलीप जोशी जेठालाल बनकर ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले दिलीप जोशी को इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ की ‘माया’ करती थीं सरकारी नौकरी, सिंगर बनने के लिए बिहार से मुंबई आईं लेकिन यूं बन गईं एक्ट्रेस