Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कुछ समय से किसी ना किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा है. अब एक बार फिर ये शो चर्चा में आ गया है. दरअसल, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने 15 साल के बाद बाद शो को अलविदा कह दिया है.


शो से जुड़े इन दिग्गजों पर लगाया गंभीर आरोप 


इसके अलावा जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आरोप लगाया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर उनका अपमान किया गया है. उनके साथ बदसलूकी हुई है और इसकी वजह से उन्होंने तंग आकर शो को छोड़ने का फैसला किया. इसके अलावा उन्होंने प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं.


इस वजह से जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने छोड़ा शो


ई टाइम्स के साथ बातचीत में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने खुद कंफर्म किया है कि उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ दिया है. उन्होंने कहा, 'हां मैंने शो छोड़ दिया है. मैंने शो के लिए अपना आखिरी एपिसोड 6 मार्च को शूट किया था.  मुझे सेट छोड़ना पड़ा क्योंकि सोहिल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने मेरे साथ बदसलूकी की.'


शो के सेट पर दी गई मुझे धमकी


जेनिफर ने आगे बताया, '7 मार्च को मेरी शादी की सालगिरह और होली थी. उस दिन ये घटना हुई. मुझे सोहिल रमानी ने चार बार सेट से बाहर निकलने के लिए कहा और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर ने मेरी कार के पीछे खड़े होकर मुझे रोकने की कोशिश की. वह मुझे सेट से बाहर जाने की अनुमति नहीं दे रहे थे. मैंने उनसे कहा कि मैंने 15 साल तक शो में काम किया है और वे मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते और जब मैं जा रहा थी तो सोहिल ने मुझे धमकी दी.'


यह भी पढ़ें-Mahabharata: 'आरआरआर' के डायरेक्टर राजमौली जल्द शुरू करेंगे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम, 10 पार्ट्स में बनाएंगे 'महाभारत'