Priya Ahuja On Pregnancy Rumours: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम प्रिया अहूजा को लेकर बीते दिनों खबर आई कि वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर यह अटकलें लगाई जाने लगी कि वह बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. 


वहीं अब प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है. 


एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, कुछ दिन पहले जन्माष्टमी के खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद से ही कयास लगाया जाने लगा कि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. शो में रीटा रोपोर्टर का किरदार निभा चुकीं प्रिया ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है.






एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मैं फिलहाल काम कर रही हूं क्योंकि मैं काम से ब्रेक नहीं लेना चाहती हूं. इसके साथ-साथ मैं अपना मदरहुड भी एंजॉय कर रही हूं.' प्रिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों स्टार प्लट का मशहूर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में नजर आ रही हैं.


अपने पति संग प्रिया ने दोबारा की थी शादी
प्रिया के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंनें 12 साल पहले अपने ही शो के डायरेक्टर मालव राजदा के साथ शादी रचाई थी. दोनों का एक बेटा भी है. वहीं शादी के 10 साल पूरे होने पर प्रिया ने दोबारा से अपने पति संग सात फेरे लिए थे. सोशल मीडिया उनकी शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं थी.


ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra Video: शादी से पहले परिणीति पर चढ़ा राघव चड्ढा के इश्क का खुमार, पहनी R अक्षर की कैप, कैमरा को देख यूं ब्लश करने लगीं एक्ट्रेस