सब टीवी का सबसे मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' हर बीतते दिन के साथ कामयाबी के नए मुकाम हासिल कर रहा है. इन दिनों तो सीरियल को टीआरपी रेटिंग्स में भी कमाल दिखा रहा है और सीधे टॉप 3 में एंट्री पाने में कामयाब हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' में गणेश चतुर्थी का एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. हालांकि कुछ दिन पहले इस सीरियल के फैंस को बड़ा झटका तब लगा था जब अचानक से 'डाक्टर हाथी' का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का निधन हो गया. कवि कुमार आजाद के निधन के कुछ दिन बाद ही मेकर्स ने एलान कर दिया था कि वह जल्द ही सीरियल में नए डाक्टर हाथी को लेकर आएंगे.

अब सीरियल्स से जुड़ी हुई ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने दावा किया है कि गणेश चतुर्थी वाले स्पेशल एपिसोड में ही नए डाक्टर हाथी की शो में एंट्री होगी.

इसके साथ ही बताया गया है कि कोमल भी लंबे समय के बाद शो में वापस लौटने वाली हैं. सोसाइटी में वापस आने के बाद कोमल जेठालाल को डाक्टर हाथी के बारे में जानकारी देंगी. रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि जल्द ही दयाबेन भी वापस आ रही हैं.

'तारक मेहता का उलटा चश्मा' के फैंस के लिए खुशखबरी, 'दयाबेन' जल्द करेंगी वापसी