सब टीवी का मशहूर शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' पिछले 10 सालों से लगातार दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इन दिनों तो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' ने टीआरपी रेटिंग्स में भी धमाल मचा रखा है और सीधे तीसरे पायदान पर कब्जा जमा लिया है. सीरियल के टीआरपी में ऊपर जाने की वजह इन दिनों शो में चल रही कहानी है.

अब इस शो के फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को 'दयाबेन' का किरदान निभाने वाली दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी करेंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'दयाबेन' ने प्रेंग्नेंट होने के चलते पिछले साल नवंबर में शो से मैटरनिटी लीव ली थी. उस समय उम्मीद जताई जा रही थी कि 'दयाबेन' 6 महीने के बाद वापस आ जाएंगी.

लेकिन 'दयाबेन' ने शो में वापसी करने की बजाए अपनी बेटी के साथ वक्त बिताना चुना. इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद अब 'दयाबेन' शो को अलविदा ही कह देंगी. हालांकि शो के प्रोड्यूसर आसित मोदी ने कहा था कि वह दया की वापसी का इंतजार करेंगे.

अपने ताजा बयान में आसित मोदी ने दयाबेन की वापसी की जानकारी दी है. आसित मोदी का कहना है कि दयाबेन हमारे शो का अहम हिस्सा हैं और वह जल्द ही वापस आने वाली हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि अगले दो महीने में दयाबेन शो में वापस आ सकती हैं.