TMKOC Dayaben Disha Vakani Net Worth: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है, जिसका एक-दो साल नहीं बल्कि 14 सालों से दबदबा बरकरार है. इस शो ने कई ऐसे कैरेक्टर्स दिए हैं, जो हमेशा याद किए जाएंगे. सबसे ज्यादा जिस चेहरे ने पॉपुलैरिटी हासिल की है, वह है दयाबेन (Dayaben) यानी की दिशा वकानी (Disha Vakani). 9 सालों तक टीवी की दयाबेन बनकर ऑडियंस को हंसाने वाली दिशा वकानी भले ही पर्दे से दूर हैं, लेकिन फैंस को उनकी याद सताती रहती है.


दिशा वकानी ने साल 2017 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मैटरनिटी लीव ली थी, लेकिन 5 साल के बाद भी उनकी शो में वापसी नहीं हो पाई है. फैंस पलके बिछाकर दिशा का इंतजार कर रहे हैं. यहां तक कि असित मोदी भी दिशा को रिप्लेस न करके उनका इंतजार कर रहे हैं, शायद इसीलिए 5 साल के गैप के बावजूद शो में अभी तक नई दयाबेन की एंट्री नहीं हो पाई है. खैर, दिशा को भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन बता दें कि वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.


दिशा वकानी की कुल संपत्ति


दिशा वकानी कई सालों से एक्टिंग की दुनिया में काबिज हैं. उन्होंने 9 सालों तक ‘तारक मेहता’ में दयाबेन का आइकॉनिक रोल प्ले किया और वह टीवी की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हो गईं एक्ट्रेस टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की कुल संपत्ति करीब 37 करोड़ रुपये है. वह ‘तारक मेहता’ में एक एपिसोड के लिए करीब डेढ़ लाख रुपये चार्ज करती थीं.


दिशा वकानी ने साल 2015 में मयूर पाडिया से शादी की थी. मयूर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. साल 2017 में एक्ट्रेस ने एक बेटी का स्वागत किया था. वहीं, 2022 में वह एक बेटे की मां बनी थीं.


यह भी पढ़ें- ‘ये हिंदुस्तान है, तालिबान नहीं’, निकाह के बाद फातिमा बनीं Rakhi Sawant ने इस्लाम कबूलने की खबरों पर दिया ये रिएक्शन