TMKOC Dayaben Aka Disha Vakani Dance Video: लॉन्गेस्ट टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्टार्स जेठालाल (Jethalal) और दयाबेन (Dayaben) हैं. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी (Dilip Joshi) निभाते हैं, जबकि दयाबेन का रोल दिशा वकानी (Disha Vakani) प्ले करती हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि, दिशा और दिलीप को इस शो ने असली पहचान दिलाई है.


दिशा वकानी का वायरल डांस वीडियो


भले ही दिशा वकानी ‘तारक मेहता’ को पांच साल पहले ही छोड़ चुकी हैं, लेकिन आज भी फैंस से लेकर शो की स्टार कास्ट उनकी राह तक रही है. अपने अनोखे आवाज और सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस को हंसाने वाली दिशा का ‘तारक मेहता’ में बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच एक्ट्रेस की थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर दिशा वकानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.






‘तारक मेहता’ में हमेशा साड़ी में दिखने वाली दयाबेन को आपने अक्सर ट्रेडिशनल ड्रेसेस में देखा होगा, लेकिन शायद ही आपने उनका ग्लैमर अवतार देखा होगा. वायरल वीडियो में पर्दे की सीधी-साधी दयाबेन को अपने डांस मूव्स से आग लगाते हुए देखा जा सकता है. वह शिमरी स्कर्ट और ब्रालेट टॉप में अपने किलर डांस से लोगों को हैरान कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पोनीटेल से अपने लुक को पूरा किया है. यकीनन आपने दयाबेन का ये अंदाज पहले नहीं देखा होगा. दिशा वकानी का ये वीडियो उनके किसी फिल्म या फिर म्यूजिक वीडियो का होगा.


दिशा वकानी की फिल्में


बता दें कि, ‘तारक मेहता’ से जुड़ने से पहले दिशा वकानी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा गुजराती फिल्मों में भी नाम कमाया है. उनकी फिल्मों की लिस्ट में ‘कमसिन’, ‘फूल और आग’, ‘देवदास’, ‘मंगल पांडे’, ‘जोधा अकबर’, ‘सी कंपनी’ और ‘लव स्टोरी 2050’ जैसे नाम शुमार हैं. साल 2008 में वह TMKOC में दयाबेन के लिए चुनी गई थीं और तभी उनकी किस्मत चमक गई. साल 2017 से वह टीवी इंडस्ट्री और शो से दूर हैं.


यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मंजरी करेगी अक्षरा को अभिमन्यु से दूर करने की कोशिश, लेगी ये चौंकाने वाला फैसला