नई दिल्ली: साल 2017 में इन दिनों शादियों और सगाईयों का सीजन चल रहा है. हाल ही में टीवी स्टार प्रिया बथीजा, सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' के एक्टर सिद्धार्थ सूर्यवंशी, लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने सगाई कर ली है और अब एक और टीवी एक्ट्रेस खुश्बू तावड़े इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
जी हां, खूश्बू तावड़े ने मराठी एक्टर संग्राम साल्वी के साथ सगाई कर ली हैं. खुश्बू सब टीवी के हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बुलबुल' के किरदार से खासा जानीं जाती हैं.
खुश्बू की सगाई बेहद प्राइवेट तरीके से हुई, जहां उनके करीबी और फेमिली मेंबर्स मौजूद थे. इस दौरान खुश्बू के मंगेतर ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई के दौरान की तस्वीरों को शेयर किया है.