Swayamwar Mika Di Vohti Contestants: पॉपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपने स्वयंवर में काफी व्यस्त हैं. सिंगर अपने लिए ऐसी दुल्हन की तलाश करने में लगे हुए हैं, जो जिंदगी में उन्हें हर तरह की खुशी और सुख दे सके. यूं तो कई हसीनाएं इस स्वयंवर में अपनी किस्मत आजमाने पहुंच चुकी हैं, लेकिन इन दिनों एक लड़की की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इस शो में पॉपुलर कॉमेडियन वीआईपी (VIP) की लाडली ने भी हिस्सा लिया है. वह पूरी तरह से कोशिश में लगी हुई हैं कि मीका उनसे इंप्रेस हो जाएं. मालूम हो स्टेज पर विजय ईश्वरलाल पवार (Vijay Ishwarlal Pawar) को वीआईपी के नाम से जाना जाता है.


अब उनकी बेटी ध्वनि पवार (Dhwani Pawar) ने मीका सिंह (Mika Singh) के स्वयंवर में हिस्सा लिया है. उन्हें शो में मीका को रिझाते हुए देखा जा रहा है, ध्वनि (Dhwani Pawar) सिंगर से शादी कर घर बसाना चाहती हैं. वहीं मीका को भी उनके पिता और ध्वनि की तारीफ करते हुए देखा गया. ध्वनि हाल ही में मीका सिंह के संग स्पीड डेट पर भी गई थीं, जहां उन्होंने सिंगर को खूब इंप्रेस किया.  इतना ही नहीं बल्कि वो मीका के दिल में अपनी खास जगह बनाने में भी कामयाब रहीं. ध्वनि ने कभा डांस कर तो कभी अदाओं से मीका को रिझाने की पूरी कोशिश की, जिसमें वो अपना जादू चलाने में कामयाब भी साबित हुईं.






ये भी पढ़ें:- Shamshera: ट्रेलर रिलीज के साथ ही उठी फिल्म बॉयकॉट करने की मांग, संजय दत्त के किरदार पर हुआ विवाद


अगर आप अभी भी मशहूर कॉमेडियन वीआईपी (VIP) को नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें कि वो कॉमेडी सर्कस (Comedy Circus) में सबसे पहले नजर आए थे. लोगों को उन्होंने खूब हंसाया भी था. उनके ये हंसने और हंसाने का सिलसिला आज भी कायम है, कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. बोल बच्चन (Bol Bachchan), हम सब उल्लू हैं के अलावा वो सजन रे झूठ मत बोलो शो में नजर आ चुके हैं. वीआईपी (VIP) के नाम एक खास उपलब्धि भी जुड़ चुकी है और वो ये है कि एक साथ वो 150 एक्टर्स की मिमिक्री करते हैं.


ये भी पढ़ें:- Vijayashanti Birthday: साउथ की लेडी अमिताभ कही जाती है ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड से लेकर राजनीति में बनाई पहचान