नई दिल्ली: टीवी का बड़ा खिलाड़ी कौन है? बिग बॉस के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान या बिग बॉस के शो में आए शाहरुख खान? मरग इन स्टार्स में से कोई ऐसा नहीं है जो बाबा रामदेव को मात दे सके. यकीनन आपके ये हैरानी की बात होगी कि इन दोनों सुपरस्टार को एक योगी-संयासी कैसे मात दे सकता है!

दरअसल बात ये है कि जिस दिन बाबा रामदेव कपिल शर्मा के शो पर आए थे उस दिन उस शो की टीआरपी में जबरदस्त इजाफा हुआ. जिसकी वजह से कपिल का शो टीआरपी के पायदान पर दूसरे नंबर पहुंच गया. डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार 'बिग बॉस' के लिए शाहरुख और सलमान का एक साथ आना दर्शकों को उस तरह नहीं नहीं लुभा पाया, जिस तरह बाबा रामदेव कर पाए. आकलन ये था कि दो बड़े स्टार्स के एक साथ एक ही शो में देखकर लोगों की रुचि बढ़ेगी मगर उस सप्ताह 'बिग बॉस' का शो टीआरपी की लिस्ट में काफी पीछे था.

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के सेट पर स्वामी रामदेव भक्ति संगीत के आने वाले टीवी शो के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. बार्क इंडिया की तरफ से जारी टीआरपी के आंकड़े से ऐसा लगता है कि ऑडियंस 'सुल्तान' और 'रईस' को देखने के बजाए योगगुरू में ज्यादा रूचि दिखाई.